|
ज़वाहिरी ने और सेना भेजने की चुनौती दी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अलक़ायदा के दूसरे सबसे बड़े नेता माने जाने वाले ऐमन अल ज़वाहिरी ने वीडियो टेप जारी कर इराक़ में और सैनिक भेजने के अमरीकी फ़ैसले पर उसे चुनौती दी है. ज़वाहिरी ने अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को इराक़ में अपनी पूरा सेना भेज देने की चुनौती देते हुए कहा, "इराक़ी कुत्ते आपके सैनिकों का शव झपटने के लिए लालायित हैं." नई इराक़ नीति के तहत वहाँ लगभग 20 हज़ार और सैनिक भेजने के अमरीकी फ़ैसले के बाद पहली बार अलक़ायदा नेतृत्व ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 14 मिनट के इस वीडियो संदेश को वाशिंगटन में 'टेररिस्ट मॉनिटरिंग ग्रुप' ने पकड़ा और इसे वेबसाइट पर जारी किया है. इसमें ज़वाहिरी ने कहा है कि और सैनिक भेजने की योजना भी विफल साबित होगी. इस फ़ैसले का उपहास उड़ाते हुए उन्होंने कहा है, "क्यों सिर्फ़ 20 हज़ार? 50 हज़ार या एक लाख क्यों नहीं. क्या आपको पता नहीं है कि इराक़ के कुत्ते आपके सैनिकों का शव झपटने का इंतज़ार कर रहे हैं." वीडियो में कहा गया है, "इराक़ी चरमपंथी आपकी जैसी दस और सेनाओं की कब्र खोद देंगे." अलक़ायदा नेता ने अमरीकी जनता को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वे बुश की नीतियों का समर्थन करते रहे तो शांति असंभव है. ज़वाहिरी ने वीडियो संदेश में कहा है, "अगर हम सुरक्षित हैं तो आप भी सुरक्षित हो सकते हैं लेकिन हम फँसे रहे और मारे जाते हैं तो आप भी निश्चित रूप से मारे जाएँगे." उन्होंने दावा किया है कि अलक़ायदा और तालेबान लड़ाके अफ़ग़ानिस्तान पर अपना नियंत्रण फिर कायम कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अल-क़ायदा चाहता है अमरीका बात करे20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी ने नए चुनावों का विरोध किया20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश झूठे और विफल - ज़वाहिरी30 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'अगला निशाना अरब देश और इसराइल'11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी की धमकी: हमलों का जवाब देंगे27 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी ने ज़रक़ावी को 'हीरो' बताया23 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी का नया वीडियो टेप29 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||