|
ज़वाहिरी ने नए चुनावों का विरोध किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चरमपंथी गुट अल क़ायदा के दूसरे नंबर के नेता एमन अल ज़वाहिरी ने एक नए वीडियो में फ़लस्तीनी क्षेत्र में नए चुनावों का विरोध किया है. ज़वाहिरी ने वीडियो में कहा है कि सिर्फ़ 'जिहाद' से ही 'फ़लस्तीन' को आज़ादी मिल सकती है. ये टेप अल जज़ीरा चैनल पर प्रसारित किए गए. एमन अल ज़वाहिरी ने टेप में कहा," जिहाद के अलावा अन्य कोई भी रास्ता नुकसान ही करेगा. जो लोग धर्मनिर्पेक्ष संविधान पर आधारित चुनाव के ज़रिए इस्लामिक क्षेत्रों को आज़ाद करवाना चाहते हैं वो फ़लस्तीनी क्षेत्र का एक ज़र्रा भी आज़ाद नहीं करवा पाएँगे." ज़वाहिरी के नए वीडियो में उन्होंने सफ़ेद रंग की पोशाक और काले रंग की पगड़ी पहनी है. उनके कंधे पर एक राइफ़ल भी है. शुरु में उनके संदेश के सिर्फ़ कुछ अंश ही दिखाए गए और ये स्पष्ट नहीं है कि वीडियो की शूटिंग कहाँ की गई है. फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने पिछले हफ़्ते नए सिरे से चुनाव करवाने की बात कही थी. इस साल जनवरी में हुए चुनाव में हमास ने जीत हासिल की थी और उसके बाद से ही हमास और फ़तह गुट के बीच तनाव का माहौल रहा है. नए चुनावों की बात उठने के बाद से दोनों गुटों को बीच कई बार झड़पें हो चुकी हैं. रविवार को हमास और फ़तह के बीच संघर्षविराम हुआ था लेकिन हिंसा जारी रही. उसके बाद मंगलवार को दूसरी बार संघर्षविराम हुआ है. फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और प्रधानमंत्री हानिया ने शांति की अपील की है. | इससे जुड़ी ख़बरें हमास और फ़तह में समझौता19 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका ने जल्दी चुनाव का स्वागत किया16 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना हमास और फ़तह समर्थकों के बीच संघर्ष15 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना हानिया पर गोलीबारी 'हत्या की साज़िश'15 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||