|
हमास और फ़तह समर्थकों के बीच संघर्ष | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इस्माईल हानिया पर हुए हमले के एक दिन बाद हमास और फ़तह के बीच पश्चिमी तट और अन्य इलाक़ों में झड़पें हुई हैं. पश्चिमी तट के अस्पताल के सूत्रों के अनुसार संघर्ष में कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं. रामल्ला में उस समय गोलीबारी शुरू हुई जब फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास के समर्थक सुरक्षाकर्मियों ने हमास समर्थकों के ख़िलाफ़ बल प्रयोग किया. ग़ज़ा में भी हमास और फ़तह समर्थक आपस में भिड़ गए. इस बीच प्रधानमंत्री इस्माईल हानिया ने लोगों से शांति और एकजुटता की अपील की है. ग़ज़ा में हज़ारों लोगों की एक रैली को संबोधित करते हुए हानिया ने कहा कि वे जानते हैं कि गुरुवार को उनके काफ़िले पर किसने गोलीबारी की थी. इस गोलीबारी में उनके एक अंगरक्षक की मौत हो गई थी. हालाँकि हानिया ने किसी व्यक्ति या किसी संगठन का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ये हमला किया है, उन्हें क़ानूनी रूप से सज़ा मिलेगी. हमास के अन्य नेताओं ने फ़तह पार्टी के वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद दहलान पर आरोप लगाया है लेकिन उन्होंने हमले में अपनी किसी भूमिका से इनकार किया है. संबोधन ग़ज़ा में हमास की स्थापना की 19वीं वर्षगाँठ पर हज़ारों समर्थकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री हानिया ने कहा कि गोलीबारी के कारण हमास के सदस्य नहीं डरेंगे.
उन्होंने कहा, "हम मंत्री बनने के लिए नहीं बल्कि शहीद बनने के लिए इस संगठन में शामिल हुए हैं." रफ़ा सीमा पर गोलीबारी में हानिया के एक अंगरक्षक की मौत हो गई थी जबकि हानिया के बेटे घायल हो गए थे. इस गोलीबारी में कुल पाँच लोग घायल हुए. ग़ज़ा से बीबीसी संवाददाता एलेन जॉन्स्टन का कहना है कि प्रधानमंत्री हानिया ने अपने तेवर अन्य हमास नेताओं के मुक़ाबले कम ज़रूर रखे, लेकिन स्थिति बिगड़ने का ख़तरा क़ायम है. संभावना है कि फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास शनिवार को बयान दे सकते हैं. ये भी कहा जा रहा है कि वे शायद जल्दी चुनाव कराने की घोषणा कर दें. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल ने हानिया को लौटने से रोका14 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में हमास सदस्य की हत्या13 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना फ़तह-हमास समर्थकों के बीच गोलीबारी12 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना सुरक्षा अधिकारी के बच्चों की हत्या11 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना ऑल्मर्ट के बयान से परमाणु मुद्दा गरमाया12 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना चुनावों की चर्चा से हमास नाराज़09 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल-फ़लस्तीनियों में संघर्ष विराम25 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना क्लस्टर बम मामले की जाँच होगी21 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||