|
इसराइल ने हानिया को लौटने से रोका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली अधिकारियों ने मिस्र से लगी सीमा के पास एक नाके को बंद कर दिया है ताकि फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इस्माइल हानिया ईरान से ग़ज़ा वापस न लौट सकें. माना जा रहा है कि इस्माइल हानिया अपने साथ ईरान से लाखों डॉलर लेकर आ रहे हैं. इसराइली रक्षा मंत्री आमिर पेरेट्ज़ ने यूरोपीय संघ अधिकारियों से कहा है कि रफ़ाह चौकी बंद कर दी जाए. इसराइल का कहना है कि इस्माइल हानिया को ग़ज़ा में तभी आने दिया जाएगा अगर वो लाखों डॉलर की धनराशि मिस्र में ही छोड़ दें. वहीं हमास के कार्यकर्ता इस बात से काफ़ी नाराज़ हैं कि इस्माइल हानिया वापस नहीं लौट सकते. उन्होंने सुरक्षा बलों से झड़प भी की है. एपी समाचार एजेंसी के मुताबिक चौकी पर तैनात फ़लस्तीनी प्रेसिडेंशियल गार्ड ने हमास कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी की. इस वर्ष चुनाव में हमास की जीत के बाद से ही कई पश्चिमी देशों ने हमास की नेतृत्व वाली सरकार का बहिष्कार किया हुआ है. कई देशों ने आर्थिक प्रतिबंध भी लगा रखे हैं लेकिन हमास के कई अधिकारी लाखों डॉलर की धनराशि दूसरे देशों से फ़लस्तीनी क्षेत्रों में लाते रहे हैं. इसराइल का कहना है कि ये धनराशि उसके ख़िलाफ़ चरमपंथी अभियान चलाए जाने में इस्तेमाल होती है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़तह-हमास समर्थकों के बीच गोलीबारी12 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना सुरक्षा अधिकारी के बच्चों की हत्या11 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना ऑल्मर्ट के बयान से परमाणु मुद्दा गरमाया12 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना चुनावों की चर्चा से हमास नाराज़09 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||