BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सुरक्षा अधिकारी के बच्चों की हत्या
गोलीबारी
बच्चे अपने पिता की कार में स्कूल जा रहे थे
ग़ज़ा शहर में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक फ़लस्तीनी सुरक्षा अधिकारी बाहा बलूशेह के तीन बेटों की गोली मार कर हत्या कर दी है.

तीनों बच्चे अपने पिता की कार में स्कूल जा रहे थे, तभी बंदूकधारियों ने उन पर हमला किया. गोलीबारी में कार के ड्राइवर की भी मौत हो गई.

बंदूकधारियों ने कार पर 70 से ज़्यादा गोलियाँ चलाई. बलूशेह के बच्चों की उम्र छह से 10 साल के बीच थी. गोलीबारी में दो अन्य बच्चे भी घायल हुए हैं.

गोलीबारी के कारण घटनास्थल पर अफ़रा-तफ़री मच गई. आसपास कई स्कूल होने के कारण माता-पिता अपने बच्चों को बचाने के लिए भाग रहे थे.

इस घटना के बाद वहाँ फ़तह समर्थक भी जुट गए और इसका बदला लेने के लिए नारे लगाने लगे. हमास के प्रवक्ता ने भी इस घटना की निंदा की है और कहा है कि यह निर्दोष बच्चों के ख़िलाफ़ चौंकाने वाली घटना है.

तनाव

गोलीबारी की ये घटना ऐसे समय हुई है जब हमास और फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास की फ़तह पार्टी के बीच तनाव काफ़ी बढ़ गया है.

फ़तह पार्टी से जुड़े फ़लस्तीनी सुरक्षा अधिकारी बाहा बलूशेह ने 10 साल पहले हमास आंदोलन के ख़िलाफ़ कार्रवाई का नेतृत्व किया था. लेकिन अब हमास सत्ता में है.

ग़ज़ा से बीबीसी संवाददाता एलेन जॉन्स्टन का कहना है कि बलूशेह के बेटों की हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन यह तो स्पष्ट है कि अपने पद के कारण बलूशेह के कई दुश्मन पैदा हो गए होंगे.

फ़तह और हमास सरकार के बीच तनाव के कारण ग़ज़ा में गोलीबारी होती रहती है और कई लोग भी मारे जाते हैं.

एक दिन पहले ही ग़ज़ा में आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री सईद सईम के काफ़िले पर गोलीबारी हुई थी लेकिन सईम को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
चुनावों की चर्चा से हमास नाराज़
09 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
मानव कवच के कारण हमला टला
19 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>