|
इसराइल-फ़लस्तीनियों में संघर्ष विराम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने विभिन्न फ़लस्तीनी चरमपंथी गुटों को गज़ा क्षेत्र में इसराइल के साथ संघर्ष विराम के लिए राज़ी कर लिया है. इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट की प्रवक्ता मिरी आइसिन ने बीबीसी से इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि इसराइल ने इसे स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि महमूद अब्बास और एहुद ओल्मर्ट ने शनिवार को रात फ़ोन पर बात की है और दोनों ओर से सहमति बनी है कि रविवार को स्थानीय समय के अनुसार छह बजे से संघर्ष विराम लागू हो जाएगा. प्रवक्ता का कहना है कि महमूद अब्बास ने कहा है कि उनसे सभी चरमपंथी गुटों ने वादा किया है कि वे गज़ा क्षेत्र से इसराइस पर कोई हमला नहीं करेंगे. उनका कहना है कि इसराइली प्रधानमंत्री ने भी इसे स्वीकार करते हुए कहा है कि इसराइली सेनाएँ किसी कार्रवाई की शुरुआत नहीं करेंगी. 'न गँवाने वाला मौक़ा' एहुद ओल्मर्ट की से कहा गया है कि यदि युद्धविराम लागू हो जाता है तो गज़ा से इसराइली सैनिकों को हटाने में कुछ समय लग सकता है.
प्रवक्ता मिरी आइसिन के अनुसार एहुद ओल्मर्ट ने कहा है कि यह क्षेत्र में स्थायित्व लाने का एक मौक़ा है और वे इसे गँवाना नहीं चाहेंगे. हालांकि पिछले कुछ हफ़्तों से संघर्ष विराम की चर्चा चल रही है लेकिन इसराइली प्रधानमंत्री के कार्यालय से अचानक आई इस ख़बर ने सबको चौंका दिया है. इसका कारण यह है कि अधिकारी लगातार कह रहे थे कि उनकी राय में यह फ़लस्तीनी राष्ट्रपति अब्बास के बस में नहीं था कि वे सभी फ़लस्तीनी चरमपंथी गुटों को संघर्ष विराम के लिए राज़ी कर सकें. उधर युद्ध विराम की घोषणा होने से ठीक पहले तक गज़ा क्षेत्र से इसराइली हमलों की ख़बरें आ रहीं थीं. शनिवार की शाम को भी इसराइल की ओर से हवाई हमले किए गए जिसमें कम से कम तीन फ़लस्तीनी नागरिकों की मौत हुई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें राष्ट्रीय एकता सरकार पर बातचीत टली20 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अरब देशों ने अमरीका की निंदा की12 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका ने ग़ज़ा प्रस्ताव को वीटो किया11 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना हानिया ने इस्तीफ़ा देने की पेशकश की10 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना गज़ा पर इसराइली हमले में छह की मौत14 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'अरब-इसराइल मसले में लंबी नाकामी'22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||