|
गज़ा पर इसराइली हमले में छह की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली युद्धक विमानों ने शनिवार को उत्तरी ग़ज़ा के इलाक़े में हवाई हमले किए हैं जिसमें छह फ़लस्तीनी मारे गए हैं. यह हमले ऐसे समय मे हुए हैं जब इसराइली टैंक ग़ज़ा पट्टी इलाक़े में जबालिया शरणार्थी शिविर में घुस गए जहाँ उनकी लड़ाई चरमपंथियों से हुई है. कहा जाता है कि जिन फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने इसराइली सैनिकों के साथ लड़ाई की है वे हमास के हैं. इसस पहले इसराइली सेना ने टैंकों की मदद से गज़ा के एक इलाक़े पर नियंत्रण कर लिया. सेना का कहना है कि इस इलाक़े से इसराइली सीमा में रॉकेट दागे जा रहे थे. इसराइली टैंकों के गज़ा के अंदर घुसने पर फ़लस्तीनियों ने इसका विरोध किया. ख़बरों के मुताबिक हमास चरमपंथियों और इसराइली सेना के बीच झड़प भी हुई. फ़लस्तीनी सुरक्षा सेवाओं ने कहा है कि चार चरमपंथयों की मौत उस समय हुई जब एक इसराइली टैंक का गोला एक मकान पर जाकर गिरा. पिछले कुछ हफ़्तों से इसराइल ने गज़ा पट्टी पर दबाव बढ़ा दिया है और वहां सेना की गश्त तेज़ कर दी गई है. पिछले दो दिनों के दौरान दोनों ओर से हुई गोलीबारी में 19 फ़लस्तीनी मारे जा चुके हैं. शांति वार्ता इसराइल हमास के नेतृत्व वाली फ़लस्तीनी प्रशासन के साथ बात करने को तैयार नहीं है. इसका कारण यह है कि हमास इसराइल के अस्तित्व को नकारता रहा है. दूसरी ओर फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास उदारवादी फ़तह पार्टी के हैं और दोनों दलों के बीच राष्ट्रीय एकता की सरकार बनाने की कवायद चल रही है. हाल ही में मध्य-पूर्व के दौरे पर गईं अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस शांति प्रयासों को तेज़ करने पर बल दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा में अपहृत पत्रकार छोड़े गए27 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इसराइल ने स्पीकर को हिरासत में लिया06 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना गज़ा में इसराइली हमले में तीन की मौत27 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना गज़ा पर इसराइली हमले में सात मरे26 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना राइस ने इसराइली प्रधानमंत्री से मुलाकात की25 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमलों में पर्यवेक्षकों की मौत25 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||