|
ग़ज़ा में अपहृत पत्रकार छोड़े गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी समाचार संगठन फ़ॉक्स न्यूज़ ने बताया है कि लगभग दो हफ़्ते पहले ग़ज़ा क्षेत्र में अपहृत उसके दो पत्रकारों को रिहा कर दिया गया है. इन पत्रकारों का 14 अगस्त को अपहरण हो गया था. इनमें से एक पत्रकार अमरीका का है जबकि दूसरा न्यूज़ीलैंड का. प्राप्त जानकारियों के मुताबिक इन दोनों पत्रकारों, स्टीव सेंटनी और ओल्फ़ विग को ग़ज़ा शहर में एक होटल के बाहर छोड़ दिया गया था. लोगों के जिस समूह ने इन पत्रकारों को अगवा किया था उन्होंने अमरीका से माँग की थी कि वो अपनी जेलों में क़ैद सभी मुस्लिमों को रिहा कर दें. इसके लिए शनिवार दोपहर तक की समयसीमा तय की गई थी. इससे पहले बुधवार को इन दोनों पत्रकारों का एक वीडिया जारी किया गया था जिसमें इन दोनों ने कहा था कि वो ठीक हैं और उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जा रहा है. रिहाई इन पत्रकारों को फ़लस्तीनी सुरक्षा सेवा मुख्यालय के सामने से उनके वाहनों से उतारकर अगवा कर लिया गया था. अपहृत पत्रकारों में से एक ओल्फ़ विग की पत्नी ने इन दोनों की रिहाई की गुहार लगाई थी. उन्होंने इस सिलसिले में फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इस्माइल हानिया से मुलाक़ात भी की थी. अपहरण करने वाले ख़ुद को पवित्र जिहाद ब्रिगेड का सदस्य बता रहे थे. ये नाम इस घटना से पहले सुनने को नहीं मिला है. ग़ौरतलब है कि पिछले दो वर्षों में ग़ज़ा क्षेत्र में कई विदेशी लोगों का इस तरह से अपहरण किया गया है. हालांकि इन लोगों को किसी तरह का नुकसान पहुँचाए बिना ही छोड़ दिया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें कोठरी में हिम्मत की मिसाल25 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में 20 लोगों को बंधक बनाया गया31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी ओलंपिक समिति के प्रमुख अगवा15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना सीआईए 'अपहरण' में अधिकारी गिरफ़्तार05 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली सेना ने फ़लस्तीनी मंत्री पकड़े29 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||