|
गज़ा पर इसराइली हमले में सात मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वी गज़ा में इसराइल ने हवाई हमले किए हैं जिनमें कम से कम सात लोग मारे गए हैं. इसराइल अपने बंधक बनाए गए सैनिक की रिहाई के लिए सैन्य कार्रवाई कर रहा है. फलस्तीनी चरमपंथियों ने पिछले 28 जून को इसराइली सैनिक गिलाद शालित को बंधक बना लिया था. कार्रवाई बुधवार सुबह ही लगभग 50 इसराइली टैंक उत्तरी गज़ा में घुसे. इन्हें वायुसेना से भी मदद मिल रही थी. इसराइली वायुसेना का कहना है कि जहाँ बमबारी की गई वहाँ से फलस्तीनी चरमपंथी इसराइली सीमा में रॉकेट दागने की योजना बना रहे थे. इसराइली वायुसेना के मुताबिक इस हमले में पाँच चरमपंथियों समते सात लोग मारे गए. पिछले 28 जून को गिलाद को बंधक बनाए जाने के बाद इसराइली कार्रवाई में 120 से ज़्यादा फलस्तीनी और एक इसराइली सैनिक मारे गए हैं. इसराइली प्रधानमंत्री एहूद ओलमर्ट ने पिछले दिनों कहा था कि इसराइल अपने सैनिक को छुड़ाने के लिए 'किसी भी हद तक ' जा सकता है. वर्ष 2005 में ग़ज़ा क्षेत्र से इसराइली बस्तियाँ हटाए जाने के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या से वहाँ यह सबसे बड़ी इसराइली सैनिकों की मौजूदगी है. ओलमर्ट ने कहा कि अभियान जारी रहेगा हालाँकि उन्होंने ग़ज़ा इलाक़े पर फिर से क़ब्ज़ा करने की ख़बरों का खंडन किया. | इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा पट्टी में युद्धविराम की पेशकश08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'गज़ा में सेना का अनुपातहीन उपयोग'07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले में 22 फ़लस्तीनी मरे, संघर्ष जारी06 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली सेना उत्तरी गज़ा तक पहुँची03 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री का कार्यालय उड़ाया02 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||