|
गज़ा में इसराइली हमले में तीन की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान पर इसराइली हमले जारी रहने के साथ-साथ फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ज़ा शहर के बाहरी इलाक़ों में भी गुरूवार को इसराइली सेना ने हमले जारी रखे. गुरूवार तड़के हुए इन इसराइली हमलों में तीन फ़लस्तीनियों की मौत हो गई जिनमें एक 75 वषीय बुज़ुर्ग महिला भी है. गज़ा शहर के पूर्वी बाहरी इलाकों पर इसराइली बम और हवाई हमले सुबह काफ़ी देर तक जारी रहे. इसराइली सेना का कहना है कि उन्होंने हथियारबंद लड़ाकों के दो गुटों को निशाना बनाया जो कि उन पर हमला करने की तैयारी मे थे. बुधवार को इसराइल के साथ झड़पों में मारे गए लोगों का अतिंम संस्कार भी गुरूवार को किया गया. पूर्वी गज़ा में वुधवार सवेरे इसराइली टैंकों के दाखिल होने के बाद 24 फलसतीनी मारे गए थे. इसराइली अभियान की शुरूआत से किसी एक दिन में मारे जाने वाले ये सबसे अधिक लोग थे. इ सराइल पर्चों और टेलीफोन के ज़रिए स्थानीय नागरिकों को आगाह करता रहा है ताकि वे एसे इलाकों से दूर रहें जो कि इसराइल के निशाने पर हैं. इसराइल का कहना है कि उसे नागरिक ठिकानों को निशाना बनाना पड़ रहा है क्योंकि चरमपंथी इन इलाकों में अक्सर शरण लेते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें गज़ा पर इसराइली हमले में सात मरे26 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा पट्टी में युद्धविराम की पेशकश08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'गज़ा में सेना का अनुपातहीन उपयोग'07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले में 22 फ़लस्तीनी मरे, संघर्ष जारी06 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली सेना उत्तरी गज़ा तक पहुँची03 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री का कार्यालय उड़ाया02 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||