|
हानिया ने इस्तीफ़ा देने की पेशकश की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इस्माईल हानिया ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की पेशकश की है. हमास की सरकार का नेतृत्व कर रहे हानिया ने कहा कि अगर उनके इस्तीफ़ा देने से पश्चिमी सहायता बहाल हो जाती है, तो वे ऐसा करने के लिए तैयार हैं. इस्माईल हानिया ने शुक्रवार को फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास से मुलाक़ात की और राष्ट्रीय सरकार के गठन के मुद्दे पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बातचीत में अच्छी प्रगति हुई है. हानिया ने उम्मीद जताई कि अगले तीन हफ़्तों में नई कैबिनेट का गठन हो सकता है. संवाददाताओं के मुताबिक कि हानिया के बयान से ऐसा लग रहा है कि फ़तह और हमास समझौते के क़रीब पहुँच रहे हैं. इस साल के शुरू में हमास के नेतृत्व में सरकार के गठन के बाद इसराइल और पश्चिमी देशों ने फ़लस्तीनी क्षेत्र में आर्थिक सहायता बंद कर दी थी. इनकार इन देशों का कहना है कि हमास आतंकवादी संगठन है. अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद हमास ने इसराइल को मान्यता देने से इनकार कर दिया है. साथ ही हमास ने हिंसा का त्याग करने और पहले इसराइल-फ़लस्तीन संधियों को भी मानने से मना कर दिया था. और तो और हमास और फ़तह के बीच सत्ता संघर्ष बढ़ गया था. महमूद अब्बास के साथ बातचीत के बाद इस्माईल हानिया ने कहा कि अमरीका और यूरोपीय देश ये नहीं चाहते कि वे राष्ट्रीय एकता सरकार का नेतृत्व करें. हानिया ने कहा कि अगर उन्हें ये चुनना पड़ा कि वे प्रधानमंत्री बनें रहें या फ़लस्तीनी क्षेत्र को मिल रही आर्थिक सहायता बहाल हो तो वे फ़लस्तीनी जनता की समस्याओं को कम करना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन पर बातचीत अगले सप्ताह शुरू होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि तीन सप्ताह के अंदर नए कैबिनेट का गठन हो जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें इसरायली हमलों में 18 फ़लस्तीनी मारे गए08 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना हमास और फ़तह समझौते के क़रीब06 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल की ताज़ा कार्रवाई में सात मरे04 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना मस्जिद में छिपे चरमपंथी बच निकले03 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अब्बास ने इसराइली हमले की निंदा की01 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इसराइल ग़ैर-क़ानूनी बस्तियाँ खाली करे'27 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'छापे में सात फ़लस्तीनियों की मौत'23 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना गज़ा पर इसराइली हमले में छह की मौत14 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||