|
हमास और फ़तह समझौते के क़रीब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ख़बरें हैं कि फ़लस्तीनी गुट हमास और फ़तह पहले दौर की बातचीत के बाद राष्ट्रीय सरकार बनाने के लिए समझौते के क़रीब पहुँच गए हैं. फ़तह पार्टी के प्रमुख राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास पार्टी के प्रमुख प्रधानमंत्री इस्माइल हानिया से गज़ा में मुलाक़ात की है. हालांकि बीबीसी संवाददाता एलन जॉन्सटन का कहना है कि पहले दौर की बातचीत के बाद प्रतीत होता है कि शुरुआत कोई बहुत अच्छी नहीं रही है. हमास ने जनवरी में हुए चुनाव में अच्छी जीत दर्ज की थी. लेकिन अमरीका और यूरोपीय संघ ने इस सरकार को दरकिनार कर दिया क्योंकि यह सरकार इसराइल के अस्तित्व को मान्यता नहीं देती. इसराइली और अमरीकी आर्थिक प्रतिबंधों के चलते हालत बहुत ख़राब हुई है. अब ख़बरें आ रही हैं कि हमास और फ़तह एक राष्ट्रीय सरकार के गठन के समझौते के क़रीब पहुँच चुके हैं. हमास नेता इस्माइल हानिया अपना पद छोड़कर हटने को तैयार हैं लेकिन हमास की ओर से उनके विकल्प के रुप में स्वास्थ्य मंत्री बसाम नईम का नाम प्रस्तावित किया गया है. कहा जा रहा है कि इसकी प्रतिक्रिया फ़तह पार्टी में अच्छी नहीं हुई है. अभी वार्ता जारी रहेगी और बहुत से फ़लस्तीनियों को लगता है कि दोनों पार्टियों का एक गठबंधन बन ही जाएगा. उन्हें उम्मीद हो सकती है कि इस गठबंधन सरकार के प्रति बाहरी दुनिया की सरकारें सहानुभूति पूर्वक सोचेंगी और पश्चिमी देश सहित इसराइल आर्थिक प्रतिबंध ख़त्म करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल की ताज़ा कार्रवाई में सात मरे04 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अब्बास ने इसराइली हमले की निंदा की01 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बंदियों के मुद्दे पर हिज़्बुल्ला-इसराइल वार्ता01 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इसराइली राष्ट्रपति खुद पद छोड़ें'29 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इसराइल ग़ैर-क़ानूनी बस्तियाँ खाली करे'27 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना हमास की सरकार के समर्थन में रैली06 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना महमूद अब्बास को अमरीकी समर्थन 04 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना लेबनान से इसराइली सैनिक हटे01 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||