|
हमास की सरकार के समर्थन में रैली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हमास के नेतृत्व वाली फ़लस्तीनी सरकार के समर्थन में हज़ारों लोगों ने ग़ज़ा में एक रैली में भाग लिया है. रैली में फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इस्माइल ने ज़ोर देकर फिर कहा है कि हमास इसराइल को मान्यता नहीं देगा. ये रैली फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास की सरकार भंग करने की चेतावनी के बाद आयोजित की गई थी. रैली के दौरान प्रधानमंत्री हानिया कुछ देर के लिए बेहोश हो गए. रिपोर्टों के अनुसार रमज़ान के माह में इस्माइल हानिया ने रोज़ा रखा हुआ था. लेकिन कुछ देर की कमज़ोरी के बाद वे दोबारा उठ खड़े हुए और बोले, "हमारे शरीर थक सकते हैं लेकिन हमारी आत्मा कभी नहीं थकेगी." महमूद अब्बास की फ़तह पार्टी और इस्माइल हानिया की हमास सत्ता के संघर्ष में आमने सामने हैं. पिछले हफ़्ते दोनो पार्टियों के समर्थकों के बीच हुई झड़पों में 15 लोग मारे गए थे. हाल में फ़लस्तीन में एकता की सरकार बनाने की कोशिशें विफल हो गई थीं. पर्यवेक्षकों का मानना था कि यदि दोनो पार्टियों की भागीदारी से सरकार बनती तो पश्चिमी देशों के फ़लस्तीन पर लगाए आर्थिक प्रतिबंध उठ सकते थे. ये आर्थिक प्रतिबंध हमास के इसराइल को मान्यता न देने, पिछली सरकारों के समय में हुए समझौतों को न मानने और हिंसा न त्यागने के कारण लगाए गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा में हिंसा, आठ की मौत01 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना भारत का आभारी है फ़लस्तीनी प्रशासन29 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना राष्ट्रीय एकता सरकार का मुद्दा अटका23 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'अरब-इसराइल मसले में लंबी नाकामी'22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल पर फ़लस्तीनियों में मतभेद22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना राष्ट्रीय सरकार की कोशिशों का स्वागत20 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'बातचीत के लिए स्थायी माध्यम चाहते हैं'19 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना राष्ट्रीय सरकार के गठन पर बातचीत रुकी17 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||