BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 23 सितंबर, 2006 को 18:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राष्ट्रीय एकता सरकार का मुद्दा अटका
इस्माईल हानिया के साथ महमूद अब्बास
महमूद अब्बास ने कहा कि नए सिरे से कोशिश करनी होगी
फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास ने कहा है कि राष्ट्रीय एकता की सरकार बनाने की कोशिशें वहीं पहुँच गई हैं जहाँ से शुरू हुई थीं और इसके लिए नए सिरे से कोशिश करनी पड़ेगी.

इस समय फ़लस्तीनी सरकार की कमान हमास के पास है. पिछले दिनों हमास भी राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन पर सहमत हो गया था.

काहिरा में मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अब राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन पर फिर से बातचीत करनी होगी.

महमूद अब्बास कई बार कह चुके हैं कि राष्ट्रीय एकता की सरकार इसराइल को मान्यता देगी, हिंसा का त्याग करेगी और इसराइल के साथ हुए पहले से समझौते का सम्मान करेगी.

इनकार

लेकिन हमास की सरकार के प्रधानमंत्री इस्माईल हानिया ने स्पष्ट किया है कि वो वैसे प्रशासन का नेतृत्व नहीं करेंगे जो इसराइल को मान्यता देगा.

दो सप्ताह पहले ही हमास के नेताओं और महमूद अब्बास ने घोषणा की थी कि दोनों के बीच राष्ट्रीय एकता की सरकार के गठन को लेकर सहमति हो गई है.

अब महमूद अब्बास का कहना है कि हमास के साथ जो समझौता हुआ था, उससे अब हमास पलटने लगा है.

हमास की सरकार के गठन के बाद अमरीका, इसराइल और यूरोपीय संघ ने आर्थिक प्रतिबंध लगा दिया था. इसे फ़लस्तीनी अर्थव्यवस्था काफ़ी प्रभावित हुई है.

उम्मीद जताई जा रही थी कि राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन के बाद पाबंदियाँ हट जाएँगी. पिछले दिनों मध्य पूर्व के दौरे पर गए ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने भी ऐसे संकेत दिए थे.

ग़ज़ा स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि महमूद अब्बास की फ़तह पार्टी और हमास के बीच अभी भी कई मुद्दों पर मतभेद हैं और इन मतभेदों को सुलझा लेना आसान नहीं लगता.

इससे जुड़ी ख़बरें
अब्बास 'ओलमर्ट से मिलने को तैयार'
10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>