|
'अब्बास से बातचीत करना चाहते हैं ओलमर्ट' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट ने कहा है कि फ़लस्तीनी चरमपंथियों द्वारा अगवा किए गए इसराइली सैनिक की रिहाई के बाद वे जल्द से जल्द फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिलना चाहेंगे. इसराइल के उप प्रधानमंत्री शिमोन पेरेस ने इस प्रस्तावित बैठक के बारे में बताया है. उन्होंने इसराइली सैनिक रेडियो पर कहा, महमूद अब्बास को बातचीत के लिए बुलाया जाना चाहिए,मुझे लगता है कि एहुद ओलमर्ट कुछ दिनों में ऐसा करेंगे. उन्होंने कहा कि शांति स्थापना के लिए बनाए गए रोडमैप के आधार पर इसराइल महमूद अब्बास के साथ बातचीत फिर शुरू करना चाहता है. वहीं महमूद अब्बास ने कहा है कि अगवा किए गए इसराइली सैनिक गिलाद शालित की रिहाई के बदले फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा किए जाने पर सहमति हो गई है. जून महीने में फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने एक इसराइली सैनिक को बंधक बना लिया था. इसके बाद ग़ज़ा में इसराइल में अभियान चलाया था जिसमें 200 फ़लस्तीनी मारे गए थे. अरब मीडिया में ख़बरों के मुताबिक मिस्र की मध्यस्थता के बाद क़ैदियों की अदला-बदली हो पाएगी. रोडमैप मध्य पूर्व में शांति वार्ता के लिए रूस, अमरीका, यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र ने कुछ साल पहले एक रोडमैड तैयार किया था. इसमें फ़लस्तीनी राष्ट्र की स्थापना की बात थी जो इसराइल के साथ शांति से रहे. लेकिन इसराइल ने अपनी योजना के तहत पिछले वर्ष ग़ज़ा से यहूदी बस्तियों को हटा लिया था. एहुद ओलमर्ट की योजना है कि पश्चिमी तट की कुछ बस्तियाँ हटाई जाएँ लेकिन मुख्यत उस पर नियंत्रण कायम रहे. इस साल जनवरी में फ़लस्तीनी चुनाव में हमास के जीतने के बाद इसराइलियों और फ़लस्तीनियों के बीच संबंध और बिगड़े हैं. एहुद ओलमर्ट के प्रधानमंत्री बनने के बाद इसराइली और फ़लस्तीनी नेता औपचारिक तौर पर एक बार ही मिले हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अब्बास से बातचीत करना चाहते हैं ओलमर्ट'02 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी उप प्रधानमंत्री हिरासत में19 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना मध्यपूर्व पर रोम में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन26 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'गज़ा में सेना का अनुपातहीन उपयोग'07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना सैनिक को रिहा करने की अपील07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले में 22 फ़लस्तीनी मरे, संघर्ष जारी06 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में भारी लड़ाई, 22 फ़लस्तीनी मरे06 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अगवा किया गया 'सैनिक जीवित है'04 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||