|
'बातचीत के लिए स्थायी माध्यम चाहते हैं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने कहा है कि वह फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास के साथ बातचीत के लिए स्थायी माध्यम क़ायम रखना चाहता है. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की बैठक के दौरान इसराइली विदेश मंत्री ज़िपी लिवनी ने फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास के साथ बातचीत की. उन्होंने इस बातचीत तो अहम और रचनात्मक बताया. बातचीत के दौरान महमूद अब्बास ने बताया कि फ़तह और हमास के बीच जिस राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन के लिए विचार-विमर्श चल रहा है, वह इसराइल को मान्यता देगी. महमूद अब्बास ने अगवा किए गए इसराइली सैनिक की रिहाई के लिए हरसंभव कोशिश करने का भी वादा किया. इसराइली सैनिक गिलाद शालित की रिहाई को लेकर इसराइल ने ग़ज़ा में सैनिक कार्रवाई भी की, जिसमें अभी तक 210 फ़लस्तीनी मारे जा चुके हैं. स्थायी माध्यम महमूद अब्बास के साथ बातचीत के बाद इसराइली सैनिक रेडियो से बातचीत में ज़िपी लिवनी ने कहा कि इसराइल महमूद अब्बास के साथ बातचीत के लिए स्थायी माध्यम स्थापित करना चाहता है. दूसरी ओर वरिष्ठ फ़लस्तीनी मध्यस्थ साएब एराकात ने कहा है कि इसराइली विदेश मंत्री और महमूद अब्बास के बीच बातचीत इस बात पर केंद्रित थी कि कैसे शांति योजना 'रोडमैप' को लागू करने की कोशिश की जाए. एराकात ने कहा, "इसराइली सैनिक गिलाद शालित का मुद्दा भी बातचीत में सामने आया. लेकिन फ़लस्तीनी क़ैदियों को लेकर भी बातचीत हुई." उन्होंने बताया कि इस बातचीत का मक़सद इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट और फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास के बीच होने वाली बैठकों के लिए भी रास्ता बनाना था. संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होने आ रहे अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश भी बुधवार को महमूद अब्बास से मुलाक़ात करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें लेबनान युद्ध की जाँच कराएगा इसराइल 17 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल ने 'दुखद ग़लती' की बात मानी15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना हिज़्बुल्ला पर युद्धापराधों का आरोप14 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'अगला निशाना अरब देश और इसराइल'11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना गठबंधन सरकार के मुद्दे पर सहमति बनी11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'ब्रिटेन लेबनान की मदद करे'11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना हमास को टोनी ब्लेयर की शर्त मंज़ूर नहीं10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना अब्बास 'ओलमर्ट से मिलने को तैयार'10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||