|
'ब्रिटेन लेबनान की मदद करे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान के प्रधानमंत्री फ़ुयाद सिनीओरा ने ब्रिटेन से कहा है कि वो लेबनान की सेना और आंतरिक सुरक्षा सेवा की क्षमता बढ़ाने में मदद करे. फ़ुयाद सिनीयोरा ने कहा कि ऐसा होने से लेबनान सुरक्षा स्थिति पर बेहतर नियंत्रण रखा सकता है. ये बात उन्होंने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के साथ बेरुत में एक पत्रकार वार्ता में कही. टोनी ब्लेयर इनदिनों मध्य पूर्व के दौरे पर हैं. लेबनान के प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल में इसराइल से हुए युद्ध और पहले के विवादों के बाद पुनर्निमाण के काम में उनके देश को मदद की ज़रूरत है. ब्रितानी प्रधानमंत्री ने लेबनान की मदद करने का वादा किया. उन्होंने इसराइल के क़ैदियों और विवादित शेबा फ़ार्म मुद्दे के हल के लिए प्रयासों का भी समर्थन किया. लेकिन टोनी ब्लेयर ने कहा कि पूरे मध्य पूर्व में स्थायित्व के लिए इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच शांतिवार्ता होना बेहद ज़रुरी है. विरोध प्रदर्शन लेबनान में किसी ब्रितानी प्रधानमंत्री की ये पहली यात्रा है और इसे देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे. सुरक्षा बलों ने बेरुत के केंद्रीय इलाक़े को सील कर दिया था. इसराइल के साथ युद्ध के दौरान तुरंत युद्धविराम की माँग न करने के लिए कई लेबनानी लोगों में टोनी ब्लेयर के प्रति नाराज़गी है. हज़ारों ने लोगों ने उनके दौरे के विरोध में प्रदर्शन भी किया. इन लोगों ने टोनी ब्लेयर के ख़िलाफ़ 'हत्यारा' और 'युद्ध अपराधी' के नारे लगाए. लेबनान के सबसे वरिष्ठ शिया मौलवी ने तो ये यात्रा रद्द करवाने की भी कोशिश की थी. हालांकि टोनी ब्लेयर के एक प्रवक्ता ने कहा है कि इस तरह विरोध प्रदर्शन होना कोई हैरानीजनक बात नहीं है. टोनी ब्लेयर लेबनान आने से पहले इसराइल और फ़लस्तीनी क्षेत्रों में गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें हमास को टोनी ब्लेयर की शर्त मंज़ूर नहीं10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना टोनी ब्लेयर रमल्ला में, अब्बास से मुलाक़ात 09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ब्लेयर ने एक साल में पद छोड़ने को कहा07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ब्लेयर के ख़िलाफ़ मंत्रियों के इस्तीफ़े06 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'एक साल के भीतर हट जाएँगे ब्लेयर'05 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ब्लेयर को मुसलमानों की खुली चिट्ठी12 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'विमानों में धमाकों की साज़िश नाकाम'10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना टोनी ब्लेयर का मध्य पूर्व मिशन!28 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||