|
ब्लेयर के ख़िलाफ़ मंत्रियों के इस्तीफ़े | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को अपनी ही लेबर पार्टी में विद्रोह का सामना करना पड़ रहा है. प्रधानमंत्री का पद छोड़ने की तारीख़ की घोषणा न करने के विरोध में उनके मंत्रिमंडल के सात कनिष्ठ मंत्रियों ने इस्तीफ़े दे दिए हैं. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टोनी ब्लेयर ने कहा है कि उनसे इस्तीफ़ा माँगकर अगले चुनावों के लिए पार्टी की संभावना को नुक़सान पहुँचाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि टोनी ब्लेयर के दो निकटतम सहयोगियों ने मंगलवार को कहा था कि वे एक साल के भीतर प्रधानमंत्री का पद छोड़ सकते हैं. हालांकि टोनी ब्लेयर ख़ुद कह चुके हैं कि 2010 में होने वाले अगले चुनाव से पहले वे अपना पद छोड़ देंगे लेकिन उनकी अपनी लेबर पार्टी के भीतर से यह दबाव लगातार बना हुआ है कि वे अपने जाने की तारीख़ की घोषणा करें. गोल्डन ब्राउन के समर्थकों का कहना है कि यह संकेत दे देना भर पर्याप्त नहीं है कि ब्लेयर मई में पद छोड़ देंगे. उधर ब्लेयर समर्थकों का कहना है कि यह सब नाटक ब्राउन के समर्थकों के इशारे पर हो रहा है, जिन्होंने इस मामले में अब तक कोई टिप्पणी नहीं दी है. एक ब्रितानी समाचार पत्र 'द सन' ने लिखा था टोनी ब्लेयर लेबर पार्टी नेता का पद 31 मई को छोड़ देंगे. लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि यह तारीख़ उन्होंने नहीं बताई है. क्या होगा?
बीबीसी के राजनीतिक संवाददाता नेओमी ग्रिमले का कहना है कि अफ़वाहें और जवाबी अफ़वाहें एक चीज़ हैं लेकिन एक बात तय है कि यदि ब्लेयर के विरोधी सचमुच उन्हें पद से हटाना चाहते हैं तो उन्हें एक राजनीतिक प्रक्रिया का पालन तो करना ही होगा, और वह है उनके उत्तराधिकारी का चुनाव. ब्लेयर के उत्तराधिकार का दावा करने वाले को कम से कम 71 लेबर पार्टी के सांसदों की ज़रुरत होगी जो उसका नाम का प्रस्ताव कर सकें. इसके बाद पार्टी में नेता पद के लिए चुनाव होगा, जिसमें पार्टी के सामान्य सदस्य और ट्रेन यूनियन विजेता का चयन करेंगे. लेकिन ब्लेयर के विरोधी चाहते हैं कि इसकी नौबत ही न आए और ब्लेयर ख़ुद ही हट जाएँ. परन्तु यदि टोनी ब्लेयर सिर्फ़ यह ऐलान करते हैं कि वह पद छोड़ देंगे तो भी इस प्रक्रिया का पालन करना होगा. और इस वक़्त जो व्यक्ति सबसे आगे दिखाई दे रहा है वे हैं गोल्डन ब्राउन. | इससे जुड़ी ख़बरें 'एक साल के भीतर हट जाएँगे ब्लेयर'05 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ब्लेयर को मुसलमानों की खुली चिट्ठी12 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना कहाँ चूक गए टोनी ब्लेयर?07 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र में सुधार हो-ब्लेयर26 मई, 2006 | पहला पन्ना ब्लेयर ने इस्तीफ़े की माँग ठुकराई10 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना मेरा प्रभुत्व कायम है: ब्लेयर09 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||