|
'एक साल के भीतर हट जाएँगे ब्लेयर' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के दो निकटतम सहयोगियों ने कहा है कि वे एक साल के भीतर प्रधानमंत्री का पद छोड़ सकते हैं. हालांकि टोनी ब्लेयर ख़ुद कह चुके हैं कि 2010 में होने वाले अगले चुनाव से पहले वे अपना पद छोड़ देंगे लेकिन उनकी अपनी लेबर पार्टी के भीतर से यह दबाव लगातार बना हुआ है कि वे अपने जाने की तारीख़ की घोषणा करें. एक ब्रितानी समाचार पत्र 'द सन' ने लिखा है कि टोनी ब्लेयर लेबर पार्टी नेता का पद 31 मई को छोड़ देंगे और प्रधानमंत्री का पद छोड़ने से पहले देश भर में आठ हफ़्तों का नेता चयन अभियान छेड़ेंगे. एक ओर इस ख़बर ने बवाल खड़ा कर दिया है तो दूसरी ओर टोनी ब्लेयर के पद छोड़ने का यह अनधिकृत टाइम टेबल धीरे-धीरे विश्वसनीय प्रतीत हो रहा है. एक ओर प्रधानमंत्री ब्लेयर अपनी पार्टी और देश के सामने नीतिगत परिवर्तनों की चुनौतियों की बात कर रहे हैं और दूसरी ओर उनकी पार्टी के कर्ताधर्ता सदस्य एक दूसरे को चिट्ठियाँ लिखकर जानना चाह रहे हैं कि वे कब तक अपना पद छोड़ने जा रहे हैं. डेविड मिलिबैंड और हिलैरी आर्मस्ट्रॉंग, दोनों ही ब्लेयर मंत्रिमंडल के सदस्य हैं और उनके विश्वसनीय माने जाते हैं. इन दोनों नेताओं ने कहा है कि उन्हें लगता है कि ब्लेयर एक वर्ष के भीतर पद छोड़ देंगे. टोनी ब्लेयर ख़ुद इस तरह की कोई घोषणा करने से बचते रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता होगा कि इसके बाद उनकी स्थिति एक निरीह नेता के अलावा कुछ नहीं रहेगी. लेकिन उनके दो विश्वस्तों के बयान से लगता है कि यह उनकी सहमति से दिया गया बयान है ताक़ि पार्टी के भीतर से आ रहे दबाव को टाला जा सके. उल्लेखनीय है कि पहली बार संसद के कुछ सदस्यों ने लिखित रुप से माँग की है कि प्रधानमंत्री को अपने पद से हट जाना चाहिए. ब्लेयर के दो सहयोगियों के बयान से हालांकि पार्टी के कुछ लोग संतुष्ट हो गए से दिखते हैं लेकिन अभी भी ऐसे लोग काफ़ी हैं जो मानते हैं कि ब्लेयर को ख़ुद अपने जाने की समयबद्ध योजना की पुष्टि करनी चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्लेयर को मुसलमानों की खुली चिट्ठी12 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना कहाँ चूक गए टोनी ब्लेयर?07 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र में सुधार हो-ब्लेयर26 मई, 2006 | पहला पन्ना ब्लेयर ने इस्तीफ़े की माँग ठुकराई10 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना मेरा प्रभुत्व कायम है: ब्लेयर09 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||