|
ब्लेयर ने इस्तीफ़े की माँग ठुकराई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने विवादास्पद आतंकवाद विरोधी विधेयक को संसद में हार मिलने के बाद उठी इस्तीफ़े की माँग को ख़ारिज कर दिया है. ब्रितानी संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ़ कॉमन्स' ने बुधवार को ब्लेयर सरकार के विवादास्पद आतंकवाद विरोधी विधेयक को नामंज़ूर कर दिया. संसद में मतदान के बाद टोनी ब्लेयर ने इन सुझावों को ख़ारिज कर दिया कि संसद में हुई हार उनके नेतृत्व के लिए एक सबक है. ब्लेयर ने कहा कि सांसदों ने बेहद ग़ैरज़िम्मेदारी दिखाई है. इस विधेयक के तहत आतंकवादी गतिवधियों में शामिल होने के शक में पकड़े गए लोगों को बिना मुक़दमा चलाए 90 दिन तक हिरासत में रखने का प्रावधान था. महत्वपूर्ण है कि ये प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के 1997 में प्रधानमंत्री बनने के बाद लेबर पार्टी की संसद के निचले सदन में पहली बार हार हुई है. सत्ताधारी लेबर पार्टी के 41 सांसदों ने विपक्ष का साथ दिया और आठ साल में प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के नेतृत्व में लेबर पार्टी को पहली बार हार का मुँह देखना पड़ा. ये विधेयक लंदन में सात जुलाई को हुए बम धमाकों के बाद बनाया गया था जिनके कारण पचास से ज़्यादा लोग मारे गए थे. विपक्ष ने इस विधेयक की निंदा की और इसे ज़रूरत से ज़्यादा कठोर बताया. उनका कहना था कि इससे मुसलमान समुदाय के लोग नाराज़ हो जाएँगे और इस समुदाय से गुप्तचर जानकारी मिलनी और मुश्किल हो जाएगी. संसद में बहस से पहले प्रधानमंत्री ब्लेयर ने संसद को बताया कि जुलाई में हुए धमाकों के बाद ब्रितानी पुलिस 'आतंकवादियों के दो षड्यंत्र' नाकाम कर चुकी है. महत्वपूर्ण है कि लेबर पार्टी की इस विधेयक पर हार के बाद संसद ने एक संशोधन पारित किया जिसके तहत आतंकवादी गतिविधियों में शामिल संदिग्ध लोगों को बिना न्यायालय में पेश किए 28 दिन तक हिरासत में रखा जा सकेगा. मौजूदा क़ानूनी प्रावधान के तहत 14 दिन तक ही हिरासत में रखा जा सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें नागरिकता के लिए लिखित परीक्षा02 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना ब्रितानी मंत्री ने इस्तीफ़ा दिया02 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बर्मिंघम में झड़पें, एक की मौत23 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||