|
बर्मिंघम में झड़पें, एक की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में एक व्यक्ति की हत्या के बाद पुलिस और सामुदायिक नेताओं ने लोगों से शांति की अपील की है. शनिवार को हुई हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत चार अन्य लोगों पर भी हमला हुआ. माना जा रहा है कि ये हिंसा दो विरोधी गुटों के बीच शुरू हुई. विभिन्न समुदायों के नेताओं का कहना है कि ये झड़पें पिछले हफ़्ते एक 14 वर्षीय बच्ची पर हुए हमले से जुड़ी हुई हैं. बच्ची पर हुए कथित हमले को लेकर एक सार्वजनिक बैठक हुई थी जिसके बाद झड़पें शुरू हो गईं. इस बैठक में सांसद ख़ालिद महमूद, चर्च के नेता और पुलिस अधिकारी शामिल हुए थे. ख़ालिद महमूद ने कहा कि ये झड़पे और बच्ची पर हुआ कथित हमला जुड़े हुए नज़र आते हैं. उन्होंने कहा कि सभी समुदाय मिलजुल कर रहते हैं और इन झड़पों में जो लोग शामिल हैं वो ज़्यादातर बाहर से थे. वहीं बिशप जोई एलफ़्रेड ने कहा कि इलाक़े में सामुदायिक तनाव नज़र आ रहा है. उन्होंने कहा कि लोग एशियाई समुदाय से नाराज़ नज़र आ रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि मारे गए काले समुदाय के व्यक्ति का नाम तब तक नहीं बताया जाएगा जब तक उसके रिश्तेदारों को इस बारे में न बताया जाए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||