|
ब्रितानी मंत्री ने इस्तीफ़ा दिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में कार्मिक और पेंशन मंत्री डेविड ब्लंकेट ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. सत्ताधारी लेबर पार्टी के वरिष्ठ नेता ब्लंकेट ने अपना इस्तीफ़ा प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को सौंप दिया. उनका विभाग जॉन हटन को सौंपा गया है जो अब कैबिनेट ऑफिस के प्रभारी रहे हैं. डेविड ब्लंकेट के इस्तीफ़े की माँग विपक्षी दल पिछले कुछ समय से कर रहे थे, उन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने मंत्री पद की आचार संहिता का उल्लंघन किया है. विपक्षी टोरी पार्टी का आरोप था कि उन्होंने मंत्री पद पर रहते हुए एक और नौकरी स्वीकार कर ली थी जो नियमों के विरूद्ध है. अब तक प्रधानमंत्री कार्यालय यह कहते हुए उनका बचाव कर रहा था कि उनसे 'ग़लती' हुई है लेकिन उन्हें पद पर बने रहना चाहिए. पिछले एक वर्ष में ब्लंकेट को दूसरी बार कैबिनेट से इस्तीफ़ा देना पड़ा है, इससे पहले 2004 में उन्हें गृह मंत्री के पद से हटना पड़ा था. तब उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी पूर्व प्रेमिका की आया को ब्रिटेन का वीज़ा जल्दी दिए जाने की सिफ़ारिश की थी. मई महीने में चुनाव से पहले उन्होंने दो सप्ताह के लिए डीएनए बायोनिक्स नाम की कंपनी के निदेशक का ओहदा स्वीकार कर लिया था. इसके लिए डेविड ब्लंकेट ने उस स्वतंत्र समिति से परामर्श नहीं किया था जो मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों के अन्य कामकाज करने के मामले पर सुझाव देती है. मंगलवार को ही ब्लंकेट ने अपने चुनाव क्षेत्र शेफ़ील्ड के एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे पद छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सत्तारूढ़ लेबर पार्टी को झटका लगा11 जून, 2004 | पहला पन्ना लेबर पार्टी का चुनाव के लिए 'कर' वादा13 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना ब्रितानी चुनाव प्रचार ने तेज़ी पकड़ी20 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना पाँच वोट से ब्लेयर सरकार की जीत 27 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना टोनी ब्लेयर की साख दांव पर29 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना लेबर पार्टी के उतार-चढ़ाव29 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना लेबर पार्टी की ऐतिहासिक तीसरी जीत 06 मई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||