|
नागरिकता के लिए लिखित परीक्षा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन की नागरिकता पाने के इच्छुक लोगों के लिए एक परीक्षा प्रणाली की शुरुआत की गई है. मंगलवार से लागू इस नियम के तहत 45 मिनट में ब्रितानी सरकार और समाज से जुड़े सवालों और अन्य व्यावहारिक सवालों के जवाब देने होंगे. 'लाइफ़ इन द यूके' नामक इस परीक्षा का शुल्क 34 पाउंड रखा गया है. जो व्यक्ति ब्रितानी नागरिक बनने की शर्तें पूरी करते हैं उन्हें ब्रिटेन के 90 केंद्रों में से किसी पर जाकर इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना पड़ेगा. उसके बाद ही उन्हें नागरिकता प्रदान करने के लिए आयोजित औपचारिक समारोह में भाग लेने का मौक़ा दिया जाएगा. परीक्षा में शामिल किसी व्यक्ति को तीन चौथाई सवालों के सही उत्तर देने के बाद ही पास माना जाएगा. हालाँकि फ़ेल होने वाले व्यक्ति को आगे भी परीक्षा में भाग लेने की छूट होगी. बढ़ती संख्या उल्लेखनीय है कि 2004 में रिकॉर्ड 141,000 लोगों को ब्रिटेन की नागरिकता प्रदान की गई. यह आँकड़ा इससे एक साल पहले के आँकड़े से 12 प्रतिशत ज़्यादा है. उपलब्ध आँकड़ों के अनुसार ब्रिटेन में रह रहे आप्रवासियों में 60 प्रतिशत छह साल के भीतर ब्रिटेन की नागरिकता ग्रहण कर लेते हैं. नई परीक्षा प्रणाली का प्रस्ताव पूर्व ब्रितानी गृह मंत्री डेविड ब्लंकेट ने किया था. आप्रवास मामलों से जुड़े मंत्री टोनी मैकनल्टी कहते हैं, "यह किसी के ब्रितानी होने की योग्यता की जाँच या ब्रितानी रंग में रंगे होने की परीक्षा नहीं होगी. यह नागरिक होने की तैयारी का परीक्षण है और इसमें भाषा संबंधी ज़रूरतों का भी समावेश है." नागरिकता के इच्छुक लोगों से जो सवाल पूछे जाएँगे उनमें एमपी कौन होते हैं और चर्च ऑफ़ इंग्लैंड का प्रमुख कौन है जैसे सवाल शामिल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटेन में बर्ड फ़्लू का मामला सामने आया22 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बर्मिंघम में झड़पें, एक की मौत23 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||