BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 07 सितंबर, 2006 को 14:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्लेयर ने एक साल में पद छोड़ने को कहा
टोनी ब्लेयर और गोर्डन ब्राउन
गोर्डन ब्राउन को भी प्रधानमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा है कि वह एक साल के भीतर इस पद से हट जाएंगे.

ब्लेयर पहले ही कह चुके हैं कि वह अगले आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद छोड़ देंगे लेकिन लेबर पार्टी के ही कुछ नेता डबाव डाल रहे हैं कि ब्लेयर टोनी ब्लेयर प्रधानमंत्री का पद छोड़ने के लिए कोई तारीख़ तय करें.

गुरूवार को लंदन के एक स्कूल का दौरा करते हुए टोनी ब्लेयर ने कहा कि तीन सप्ताह के अंदर लेबर पार्टी का जो सम्मेलन होगा वह प्रधानमंत्री के रूप में उनका अंतिम सम्मेलन होगा.

टोनी ब्लेयर ने कोई तारीख़ तो नहीं बताई लेकिन कहा कि ऐसा वह भविष्य में कर देंगे, जब देश के हित में होगा.

टोनी ब्लेयर की यह घोषणा 48 घंटों के राजनीतिक उठा-पटक के बाद आई है जिसमें अनेक मंत्रियों ने इस्तीफ़े भी दे दिए.

टोनी ब्लेयर ने कहा कि बीता सप्ताह कोई अच्छा समय नहीं रहा है.

टोनी ब्लेयर ने कहा, "मेरा ख़याल है कि इस समय जो सबसे अहम मुद्दा है वो ये है कि देश हित सबसे ऊपर होता है और हमें उसे ही ध्यान में रखकर आगे बढ़ना चाहिए."

"पार्टी का सम्मेलन कुछ ही सप्ताह में होने वाला है और मैं कह सकता हूँ कि पार्टी के नेता के रूप में वो मेरा अंतिम सम्मेलन होगा. और हो सकता है कि इससे हम में से बहुत से लोगों को राहत मिलेगी."

टोनी ब्लेयर ने कहा, "लेकिन में कोई तारीख़ तय नहीं करने वाला हूँ. मैं नहीं समझता कि यह ठीक होगा. मैं भविष्य में सही समय और परिस्थितियों के अनुसार तारीख़ की भी घोषणा कर दूँगा जब देशहित में उचित होगा."

'गृहयुद्ध'

ब्लेयर के समर्थकों में उम्मीद जताई गई है कि प्रधानमंत्री के बयान से अब प्रधानमंत्री के रूप में उनके भविष्य के बारे में लगाई जाने वाली अटकलें रुक जाएंगी.

लेकिन लेबर पार्टी के अन्य सांसदों का कहना है कि ब्लेयर का यह बयान पार्टी में "गृह युद्ध" रोकने के लिए काफ़ी नहीं होगा.

ब्लेयर के वक्तव्य से पहले वाम धड़े के सांसद जेरेमी कॉर्बिन ने कहा, "हमें प्रधानमंत्री से तारीख़ चाहिए."

चांसलर गोर्डन ब्राउन ने ब्लेयर के वक्तव्य से पहले कहा कि ब्लेयर प्रधानमंत्री के रूप में अपने भविष्य के बारे में जो भी फ़ैसला करेंगे वह उस फ़ैसले में उन्हें समर्थन देंगे.

ब्राउन ने कहा, "मैं कृतसंकल्प हूँ कि आने वाले महीनों और वर्षों में हम ब्रिटेन के लोगों की सौंपी हुई ज़िम्मेदारियाँ निभाते रहेंगे. यह मेरा और ब्लेयर का संकल्प है और इससे भविष्य में आने वाली हर चीज़ इसी तरह से प्रभावित होगी."

इससे जुड़ी ख़बरें
'एक साल के भीतर हट जाएँगे ब्लेयर'
05 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
कहाँ चूक गए टोनी ब्लेयर?
07 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
मेरा प्रभुत्व कायम है: ब्लेयर
09 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>