|
हमास को टोनी ब्लेयर की शर्त मंज़ूर नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी सरकार चला रहे हमास के एक प्रवक्ता ने राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन की ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की शर्त को ठुकरा दिया है. मध्य पूर्व के दौरे पर गए प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने इस बात पर ज़ोर दिया था कि फ़लस्तीनी राष्ट्रीय एकता की सरकार का गठन करें, जो इसराइल को मान्यता दे. लेकिन हमास के प्रवक्ता समी अबू ज़ुहरी ने कहा कि ये शर्ते निष्पक्ष नहीं हैं और अन्यायपूर्ण भी हैं. हमास के नेतृत्व में फ़लस्तीनी सरकार के गठन के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसका बहिष्कार शुरू हो गया था. हमास का कहना था कि वह इसराइल को मान्यता नहीं देता. हमास के प्रवक्ता ने कहा कि फ़लस्तीनी सरकार पर लगा आर्थिक प्रतिबंध हटाया जाना चाहिए लेकिन फ़लस्तीनी सिद्धांतों और अधिकारों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए. रास्ता मध्य पूर्व के दौरे पर गए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा कि राष्ट्रीय एकता की सरकार के गठन से सरकार में उदारवादी फ़लस्तीनी गुट शामिल होंगे और बातचीत का रास्ता खुलेगा.
टोनी ब्लेयर ने फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास से मुलाक़ात की. महमूद अब्बास फ़तह पार्टी के सदस्य हैं. महमूद अब्बास ने बिना किसी शर्त के बातचीत के इसराइली प्रधानमंत्री एहूद ओलमर्ट के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने महमूद अब्बास से तो मुलाक़ात की वे हमास के नेताओं से नहीं मिलेंगे. इस समय ना तो इसराइल और ना ही पश्चिमी देश हमास की सरकार से बातचीत कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अब्बास 'ओलमर्ट से मिलने को तैयार'10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा के लोगों में निराशा और हताशा08 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना अब्बास के गार्ड को 'गिरफ़्तार' किया गया05 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल ने लेबनान की नाकेबंदी घटाई07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'अब्बास से बातचीत करना चाहते हैं ओलमर्ट'02 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी क्षेत्र के लिए 50 करोड़ डॉलर01 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी उप प्रधानमंत्री हिरासत में19 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना मध्यपूर्व पर रोम में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन26 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||