BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 सितंबर, 2006 को 16:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब्बास के गार्ड को 'गिरफ़्तार' किया गया
फ़ोर्स-17
फ़ोर्स 17 का गठन फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात ने किया था
फ़लस्तीनी सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक इसराइली सेना ने फ़लस्तीनी राष्ट्रपति गार्ड यानी फ़ोर्स-17 के एक कमांडर को गिरफ़्तार कर लिया है.

फ़ोर्स 17 का गठन फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात ने किया था और इसराइल इस पर चरमपंथी हमलों में शामिल होने का आरोप लगाता रहा है.

फ़ोर्स 17 के सदस्यों के मुताबिक जनरल महमूद दमरा को नबलूस शहर के पास हिरासत में लिया गया.

इसराइली सेना ने इस पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है.

'अब्बास से मुलाकात'

 महमूद अब्बास को बातचीत के लिए बुलाया जाना चाहिए,मुझे लगता है कि एहुद ओलमर्ट कुछ दिनों में ऐसा करेंगे
शिमोन पेरेस

ये कथित गिरफ़्तारी इसराइल की उस घोषणा के बाद आई है कि एहुद ओलमर्ट फ़लस्तीनी चरमपंथियों द्वारा अगवा किए गए इसराइली सैनिक की रिहाई के बाद जल्द से जल्द फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिलना चाहेंगे.

इसराइल के उप प्रधानमंत्री शिमोन पेरेस ने इस प्रस्तावित बैठक के बारे में बताया था.

उन्होंने इसराइली सैनिक रेडियो पर कहा था," महमूद अब्बास को बातचीत के लिए बुलाया जाना चाहिए,मुझे लगता है कि एहुद ओलमर्ट कुछ दिनों में ऐसा करेंगे."

उन्होंने कहा कि शांति स्थापना के लिए बनाए गए रोडमैप के आधार पर इसराइल महमूद अब्बास के साथ बातचीत फिर शुरू करना चाहता है.

वहीं महमूद अब्बास ने कहा है कि अगवा किए गए इसराइली सैनिक गिलाद शालित की रिहाई के बदले फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा किए जाने पर सहमति हो गई है.

जून महीने में फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने एक इसराइली सैनिक को बंधक बना लिया था. इसके बाद ग़ज़ा में इसराइल में अभियान चलाया था जिसमें 200 फ़लस्तीनी मारे गए थे.

अरब मीडिया में ख़बरों के मुताबिक मिस्र की मध्यस्थता के बाद क़ैदियों की अदला-बदली हो पाएगी.

रोडमैप

मध्य पूर्व में शांति वार्ता के लिए रूस, अमरीका, यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र ने कुछ साल पहले एक रोडमैड तैयार किया था.

इसमें फ़लस्तीनी राष्ट्र की स्थापना की बात थी जो इसराइल के साथ शांति से रहे.

लेकिन इसराइल ने अपनी योजना के तहत पिछले वर्ष ग़ज़ा से यहूदी बस्तियों को हटा लिया था. एहुद ओलमर्ट की योजना है कि पश्चिमी तट की कुछ बस्तियाँ हटाई जाएँ लेकिन मुख्यत उस पर नियंत्रण कायम रहे.

इस साल जनवरी में फ़लस्तीनी चुनाव में हमास के जीतने के बाद इसराइलियों और फ़लस्तीनियों के बीच संबंध और बिगड़े हैं.

एहुद ओलमर्ट के प्रधानमंत्री बनने के बाद इसराइली और फ़लस्तीनी नेता औपचारिक तौर पर एक बार ही मिले हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सैनिक को रिहा करने की अपील
07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
अगवा किया गया 'सैनिक जीवित है'
04 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>