|
इसराइल ने लेबनान की नाकेबंदी घटाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने लेबनान की हवाई नाकेबंदी को नरम कर दी है लेकिन समुद्री नाकेबंदी फिलहाल जारी रखने की बात कही है. इसराइल ने जुलाई में लेबनान पर हमले करने से पहले उसकी हवाई और समुद्री नाकेबंदी कर दी थी जो अभी तक जारी थी. हालाँकि इसराइल ने बुधवार को कहा था कि वह लेबनान की समुद्री और हवाई नाकेबंदी गुरूवार को ग्रीनिच मान समय के अनुसार दोपहर बाद तीन बजे हटाना शुरू कर देगा. लेबनान की राजधानी बेरूत में मौजूद बीबीसी के विश्व मामलों के संवाददाता क्रिस मौरिस का कहना है कि स्थानीय समय के अनुसार छह बजे लेबनानी विमान सेवा के एक विमान ने सांकेतिक उड़ान भरी. इस उड़ान के साथ ही लेबनान की हवाई घेराबंदी समाप्त हो गई जो इसराइल ने जुलाई में शुरू की थी और उसके हवाई क्षेत्र में फिर से लेबनान के विमान उड़ सकते हैं. लेकिन इसराइल ने अंतिम क्षणों में अपना मन बदलते हुए कहा है कि वह लेबनान की समुद्री नाकेबंदी तब तक नहीं हटाएगा जब तक कि अंतरराष्ट्रीय सेना वहाँ समुद्री तट पर तैनात नहीं हो जाती है. इसराइल ने इसके लिए वजह बताते हुए कहा है कि वह हिज़्बुल्ला को और हथियार हासिल करने से रोकना चाहता है. लेबनान की इसराइली नाकेबंदी लगभग दो महीने चली है जिससे लेबनान की अर्थव्यवस्था को भारी नुक़सान तो हुआ ही है, लोगों में भारी ग़ुस्सा भी है. सयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम के अध्यक्ष जेम्स मौरिस ने कहा है कि लेबनान की नाकेबंदी हटने से तुरंत बड़ी राहत मिलेगी. जेम्स मौरिस लेबनान सरकार के साथ बातचीत के लिए बेरूत पहुँचे हुए थे. जेम्स मौरिस ने कहा, "बहुत सा सामान लेबनाम में पहुँचाए जाने के लिए भूमध्य सागर में अटका हुआ है, जिसे तुरंत ठिकाने पर पहुँचाना होगा, इससे रोज़मर्रा की वाणिज्यिक गतिविधियाँ सामान्य हो सकेंगी." इसराइल ने क़रीब दो महीने लेबनान की जो समुद्री और हवाई नाकेंबदी जारी रखी है उससे लेबनान को हर हर दिन लाखों डॉलर के हिसाब से नुक़सान हुआ है. लेबनान इसराइली हमलों से हुई तबाही से उबरने के लिए तुरंत धन चाहता है जिससे कामकाज बिना देर शुरू हो सके. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल लेबनान की घेराबंदी हटाएगा06 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना तुर्की लेबनान में शांतिसैनिक भेजेगा05 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना लेबनानी प्रधानमंत्री की मदद की गुहार31 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान के लिए 90 करोड़ डॉलर31 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना क्लस्टर बमों के बारे में नक्शे की माँग31 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र ने इसराइल की आलोचना की30 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||