|
इसराइल लेबनान की घेराबंदी हटाएगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने कहा है कि वह लेबनान की समुद्री और हवाई नाकेबंदी गुरूवार को ग्रीनिच मान समय के अनुसार दोपहर बाद तीन बजे हटाएगा. जुलाई में हिज़्बुल्ला के साथ लड़ाई शुरू होने पर इसराइल ने लेबनान की समुद्री और हवाई नाकेबंदी कर दी थी और यह नाकेबंदी तभी से बनी हुई थी. लेबनान की समुद्री और हवाई नाकेबंदी हटाने के लिए इसराइल पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा था. इसराइल और हिज़्बुल्ला के बीच लड़ाई समाप्त करने वाला युद्ध विराम प्रस्ताव लागू हुए भी तीन सप्ताह हो गए हैं जब इसराइल ने लेबनान की नाकेबंदी हटाने का फ़ैसला किया है. इसराइल इस पर ज़ोर देता रहा है कि इस तरह के ठोस उपाय किए जाने चाहिए जिनसे हिज़्बुल्ला को और हथियार नहीं मिल सकें. इसराइली प्रधानमंत्री के दफ़्तर से बुधवार को जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि लेबनान के उन समुद्री और हवाई नियंत्रण स्थानों को अंतरराष्ट्रीय शांति सेना को सौंपा जाएगा जहाँ इसराइली सेना तैनात है. समाचार एजेंसी एपी ने इस वक्तव्य के हवाले से कहा है कि जर्मनी के विशेषज्ञ बेरूत हवाई अड्डे की निगरानी बुधवार को ही शुरू कर देंगे. वक्तव्य में कहा गया है कि जर्मनी के नौसैनिक दो सप्ताह के भीतर लेबनान के तटवर्ती इलाक़ों में तैनाती के लिए पहुँच जाएंगे और तब तक इटली, फ्रांस, ब्रिटेन और ग्रीस के सैनिक ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं. लेबनान ने इससे पहले कहा था कि अगर इसराइल ने दो दिन के भीतर घेराबंदी नहीं हटाई तो वह इस नाकेबंदी को तोड़ देगा. | इससे जुड़ी ख़बरें तुर्की लेबनान में शांतिसैनिक भेजेगा05 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना लेबनानी प्रधानमंत्री की मदद की गुहार31 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान के लिए 90 करोड़ डॉलर31 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना क्लस्टर बमों के बारे में नक्शे की माँग31 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र ने इसराइल की आलोचना की30 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||