BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 सितंबर, 2006 को 22:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तुर्की लेबनान में शांतिसैनिक भेजेगा
संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिक
संयुक्त राष्ट्र ने दक्षिणी लेबनान में शांति सैनिक तैनात करने शुरु कर दिए हैं
तुर्की की संसद ने छह घंटे की ज़ोरदार बहस के बाद भारी बहुमत से फ़ैसला किया है कि वह लेबनान में संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में अपने सैनिक भेजेगा.

संसद में इस प्रस्ताव के पक्ष में 340 मत पड़े जबकि 192 सदस्य इसके ख़िलाफ़ थे.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस विवादित विषय पर सत्ताधारी दल ने दो तिहाई बहुमत से इस प्रस्ताव को स्वीकृति दिलाने में सफलता पाई.

जब संसद में यह बहस चल रही थी तो अंकारा में संसद भवन के पास हज़ारों लोग शांति सैनिक भेजे जाने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे और कई सौ लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे.

प्रदर्शन करने वाले लोग नारे लगा रहे थे.

तुर्की में मुस्लिमों की बड़ी आबादी है और लोग मान रहे हैं कि शांतिसेना भेजने का मतलब इसराइल का साथ देना है.

लेकिन प्रधानमंत्री अर्डोगन का कहना है कि दक्षिणी लेबनान में शांति सेना में तुर्की का शामिल होना तर्कसंगत है क्योंकि पड़ोसी देश होने की ज़िम्मेदारी भी तो निभाई जानी चाहिए.

इस बीच इसराइल और हिज़्बुल्ला के बीच संघर्ष विराम के लिए समर्थन जुटाने मध्यपूर्व की यात्रा पर निकले संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कोफ़ी अन्नान तुर्की पहुँच चुके हैं.

वे वहाँ कई नेताओं से मुलाक़ात करेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
लेबनान के लिए 90 करोड़ डॉलर
31 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>