|
इतालवी सैनिक लेबनान पहुँचना शुरू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान में संयुक्त राष्ट्र सेना में सबसे बड़ा हिस्सा बनने वाली इतालवी सेना शनिवार से लेबनान पहुँचना शुरू हो गई है. संयुक्त राष्ट्र सेना लेबनान में इसराइल और हिज़्बुल्ला के बीच युद्ध विराम की निगरानी करेगी. इतालवी सेना का पहला काफ़िला टायर शहर में बंदरगाह पर शनिवार को पहुँचा. इसके अलावा इतालवी विमान भी विमान वाहक जहाज़ से सैनिकों को लेबनान में ज़मीन पर पहुँचा रहे हैं. लेबनान के दक्षिण में नक़ौरा स्थित संयुक्त राष्ट्र के ठिकाने पर सैनिक वाहन सामान पहुँचा रहे हैं. अगले आठ दिन में क़रीब आठ सौ इतालवी सैनिक लेबनान पहुँचेंगे और जब से इसराइल और हिज़्बुल्ला के बीच यु्द्ध विराम हुआ है तब से यह पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय तैनाती होगी. इसराइल ने कहा है कि वह लेबनान के इलाक़ों से तब तक अपनी सेना नहीं हटाएगा जब तक कि कम से कम पाँच हज़ार संयुक्त राष्ट्र सेना तैनात नहीं हो जाती है. उधर दक्षिणी लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के कमांडर का कहना है कि इतने सैनिक तैनात करने में कम से कम एक पखवाड़े का समय तो लग ही जाएगा. लेबनान में संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में तैनात होने वाले सैनिकों की संख्या 15 हज़ार होगी. टायर में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में तैनात होने वाले सैनिकों का आम लोगों ने आमतौर पर स्वागत किया है लेकिन सेना की तैनाती के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने जो ज़्यादा समय लिया उसे लेकर अब भी लोगों में कुछ नाराज़गी देखी जा रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें संयुक्त राष्ट्र ने इसराइल की आलोचना की30 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान की नाकेबंदी हटाने से इनकार30 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अन्नान ने तबाही का जायज़ा लिया29 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना ओल्मर्ट ने समितियाँ बनाने की घोषणा की28 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अन्नान की इसराइल-हिज़्बुल्ला से अपील28 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना युद्ध के लिए नसरल्ला ने खेद जताया27 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना शांतिसेना गठन में योगदान का स्वागत26 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||