|
टोनी ब्लेयर रमल्ला में, अब्बास से मुलाक़ात | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर इसराइल के दौरे के बाद रमल्ला पहुँच गए हैं जहाँ वे फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास से मुलाक़ात कर रहे हैं. लेकिन उनका हमास के नेताओं से मिलने का कोई इरादा नहीं है. फ़लस्तीनी चुनावों में इस बार हमास विजयी रहा है और फ़िलहाल हमास की ही सरकार है. रमल्ला पहुँचने से पहले टोनी बल्येर ने इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट से मुलाकात की. एहुद ओलमर्ट ने कहा है कि कि शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए वे बिना शर्त फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास से मुलाकात के लिए तैयार हैं. अपने पहले दिए गए बयानों से पलटते हुए उन्होंने कहा कि वे इस मुलाकात से पहले ये शर्त नहीं रखेंगे कि इसराइली जवान गिलाद शालित, जिन्हें फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने पकड़ रखा है, उन्हें रिहा किया जाए. लेकिन एहुद ओलमर्ट का ये भी कहना था कि जब बातचीत होगी तब इसराइली सैनिक की रिहाई का मुद्दा एजेंडा में सबसे ऊपर होगा. प्रधानमंत्री ओलमर्ट ने ये विचार ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के मध्य पूर्व की यात्रा के दौरान एक संवाददाता सम्मेलन में व्यक्त किए. प्रधानमंत्री ब्लेयर ने कहा कि लेबनान में युद्ध बंद करवाने के लिए पारित संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव को यदि पूरी तरह लागू किया जाता है तो रणनीतिक दृष्टि से ये क्षेत्र के लिए एक अहम कदम होगा. प्रधानमंत्री ओलमर्ट फ़लस्तीनी नेता अब्बास से जून में मिले थे लेकिन इसके कुछ ही दिन बाद इसराइली सैनिक को फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने पकड़ लिया और तनाव बढ़ गया. तब से अब तक ग़ज़ा में इसराइली छापों में 200 से ज़्यादा फ़लस्तीनी मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अब्बास के गार्ड को 'गिरफ़्तार' किया गया05 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल ने लेबनान की नाकेबंदी घटाई07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ब्लेयर ने एक साल में पद छोड़ने को कहा07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी क्षेत्र के लिए 50 करोड़ डॉलर01 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ब्लेयर के ख़िलाफ़ मंत्रियों के इस्तीफ़े06 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||