BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 10 अगस्त, 2006 को 17:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'विमानों में धमाकों की साज़िश नाकाम'
विमानों के लिए सामान पर चौकसी
अब कोई भी सामान पारदर्शी थैले में ही ले जाया जा सकता है
ब्रिटिश पुलिस ने कहा है कि अमरीका जाने वाले कुछ विमानों में धमाके करने की एक बड़ी साज़िश को नाकाम कर दिया गया है.

लंदन पुलिस की आतंकवाद निरोधक शाखा के मुखिया पीटर क्लार्क ने कहा कि विस्फोटक सामग्री उस सामान के साथ ले जाने की साज़िश रची गई थी जो यात्री विमान में अपने साथ रखते हैं.

उन्होंने कहा है कि ब्रिटेन से अमरीका की तरफ़ जाने वाले कम से कम दस विमानों में उड़ान के दौरान ही धमाके करने की साज़िश थी.

ब्रिटिश सरकार ने देश में सतर्कता का स्तर 'गंभीर' से बढ़ाकर 'अत्यंत गंभीर' कर दिया है जिसका मतलब है कि किसी हमले की बहुत आशंका है.

पीटर क्लार्क ने कहा है कि लंबे चले "आतंकवाद विरोधी अभियान" के बाद यह क़दम उठाया गया है और इस अभियान में कम से कम 21 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है जिनमें ज़्यादातर लंदन से हैं.

ये गिरफ़्तारियाँ लंदन, थेम्स वैली और बर्मिंघम इलाक़ों से की गई हैं और पुलिस का तलाशी अभियान जारी है.

ब्रिटेन के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपाय और कड़े कर दिए गए हैं और यात्रियों को विमान में अपने साथ कोई सामान ले जाने की इजाज़त नहीं दी जा रही है.

शिशुओं के साथ यात्रा करने वाले अभिभावकों को दूध जैसी चीज़ों को सुरक्षा कर्मियों के साथ चखकर दिखाना होगा तभी उन्हें विमान पर चढ़ने की इजाज़त दी जाएगी.

उच्च दर्जे की सुरक्षा और सतर्कता की वजह से बहुत सी उड़ानें रद्द कर दी गईं और अनेक हवाई अड्डों पर भारी भीड़ जमा हो गई.

ब्रिटेन का स्टैंस्टैड हवाई अड्डा
ब्रिटेन के कई हवाई अड्डों पर भारी भीड़ जमा हो गई

लंदन आने वाली बहुत सी उड़ानें रद्द कर दी गईं और जो आ चुकी थीं उन्हें भी उतरने के लिए काफ़ी देर इंतज़ार करना पड़ा.

ब्रिटेन के गृह मंत्री जॉन रीड ने कहा है कि यह साज़िश काफ़ी बड़ी थी और इसका मक़सद जानमाल का भारी नुक़सान करना था.

जॉन रीड ने कहा, "अगर यह साज़िश कामयाब हो जाती तो जानमाल का अभूतपूर्व नुक़सान होता."

जॉन रीड ने कहा है कि सतर्कता का स्तर बढ़ाने का फ़ैसला एहतियात के तौर पर लिया गया है और लोगों को अपना सामान्य कामकाज जहाँ तक संभव हो सके, आम दिनों की ही तरह जारी रखना चाहिए.

उधर अमरीका ने भी ब्रिटेन से आने वाली व्यावसायिक विमान उड़ानों के लिए सतर्कता उच्च स्तर तक बढ़ा दी है.

अमरीका के होमलैंड सिक्योरिटी मंत्रालय ने तमाम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी सुरक्षा का स्तर बढ़ा दिया है.

होमलैंड सिक्योरिटी मंत्री माइकल शेर्टॉफ़ ने कहा है कि कुछ मायनों में यह साज़िश अल क़ायदा की लगती है लेकिन अभी इस बारे में पक्के तौर पर कुछ भी कहना ठीक संभव नहीं है.

वाशिंगटन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि साज़िश अंतरराष्ट्रीय लगती है और अमरीका के अंदर इस साज़िश के वजूद का कोई संकेत नहीं मिलता है.

उच्च सतर्कता

ब्रिटेन की खुफ़िया एजेंसी एमआई5 की वेबसाइट के अनुसार 'अत्यंत गंभीर' सुरक्षा सतर्कता का मतलब है कि हमले की बहुत संभावना है और इससे देश को अत्यंत गंभीर ख़तरा होने का संकेत मिलता है.

लंदन हीथ्रो हवाई अड्डा
बहुत सी उड़ानें रद्द हो गई हैं

अलबत्ता बीबीसी के ब्रितानी गृह मामलों के संवाददाता डेनियल सैनफ़र्ड का कहना है कि वह नहीं समझते कि पुलिस ये मानती है कि किसी बड़े हमले की संभावना है.

संवाददाता का कहना है, "सुरक्षा स्तर बढ़ाने का फ़ैसला इसलिए लिया गया हो सकता है कि हो सकता है कि कोई और बड़ी साज़िश रची जा रही हो जिसके बारे में पुलिस को पता नहीं हो."

स्कॉटलैंड यार्ड (लंदन पुलिस) ने एक वक्तव्य जारी करके कहा है कि "कथित साज़िश की जाँच पड़ताल एक बड़ा अभियान है जो काफ़ी लंबा चल सकता है और यह जटिल भी है."

पुलिस ने कहा, "हम आम लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि यह अभियान आम लोगों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखकर चलाया गया."

ब्रिटेन के गृह मंत्री जॉन रीड ने पुष्टि की है कि कई विमानों में धमाके करने की संभवतः एक बड़ी साज़िश थी जिससे जानमाल का भारी नुक़सान हो.

प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर छुट्टियों पर हैं लेकिन उनके कार्यालय - 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा है कि पुलिस का अभियान प्रधानमंत्री के पूरे समर्थन से चलाया गया और वह पुलिस के साथ लगातार संपर्क में रहे हैं.

10 डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा है कि प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने ताज़ा स्थिति के बारे में अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को जानकारी दे दी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'साजिश के पीछे अल क़ायदा का हाथ'
10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
पुलिस को और हमलों की आशंका
07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
लंदन धमाकों की बरसी
07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
लंदन एक ऐसे घर में बदल गया था...
07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
लंदन 'हमलावर' का वीडियो
06 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
अबू हमज़ा को सात साल की सज़ा
07 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>