|
पुलिस को और हमलों की आशंका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन में एक साल पहले हुए बम धमाकों की जांच कर रहे दल के प्रमुख ने आशंका व्यक्त की है कि आने वाले दिनों में ऐसे और हमले हो सकते हैं. वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस प्रमुख कोलिन क्रैंपहॉर्न का कहना है कि सात जुलाई जैसे और हमले ब्रिटेन में हो सकते हैं. उनका कहना था कि ऐसे हमलों की संभावना "बहुत अधिक" है. क्रैंपहॉर्न ने बम धमाकों की सार्वजनिक जांच कराने की मांग को ठुकराते हुए कहा है कि बार बार की जांच से अच्छा है कि संसाधनों का इस्तेमाल आने वाले दिनों में होने वाले हमलों को रोकने के लिए किया जाए. लंदन में पिछले साल सात जुलाई को चार धमाके हुए थे जिसमें 52 लोगों की मौत हो गई थी. ये धमाके करने वाले यार्कशायर के चार लोग थे. संवाददाता सम्मेलन में बीबीसी संवाददाता मार्क थांपसन ने जब क्रैंपहॉर्न से पूछा कि क्या ऐसे और हमले हो सकते हैं तो उनका कहना था " मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि ऐसा बहुत हद तक संभव है." उनका कहना था " वेस्ट यॉर्कशायर में आतंकवाद विरोधी जांच में हमें जो सबूत मिले हैं उससे ये संकेत मिलते हैं कि आने वाले दिनों में हमलों की संभावना बहुत अधिक है. " ऐसे किसी भी संभावित हमले के लिए क्रैंपहॉर्न ने लोगों को सलाह दी कि वो सतर्क रहें. उत्तरी आयरलैंड में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रह चुके क्रैंपहॉर्न ने कहा कि आतंकवाद को सुरक्षा बल या सुरक्षा सेवाएं रोक नहीं सकती बल्कि इसे लोग और समुदाय ही समाप्त कर सकते हैं. क्रैंपहॉर्न का कहना था कि अगर समुदाय में लोगों के बीच समन्वय है तो आतंकवाद की चुनौती से निपटा जा सकता है. वेस्ट यॉर्कशायर में पुलिस और मुस्लिम समुदाय के संबंधों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि संबंध अच्छे हैं लेकिन बिल्कुल सही स्थिति में नहीं कहे जा सकते. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय से कई बार पुलिस को बहुत अधिक मदद भी मिली है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'घाव भरेगा मगर दाग़ तो रहेगा ही'06 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना एक ब्रिटिश मुस्लिम की मिसाल06 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना सात जुलाई से सबक लें-मुस्लिम सांसद05 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'हमलों के मुद्दे पर बंटे हैं ब्रितानी मुस्लिम'04 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लंदन रिपोर्ट में विफलताओं का उल्लेख05 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||