|
लंदन 'हमलावर' का वीडियो | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल जज़ीरा टेलीविज़न चैनेल ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें कथित रूप से लंदन बम हमलावर शहज़ाद तनवीर को दिखाया गया है. यह वीडियो सात जुलाई के बम धमाकों की बरसी से एक शाम पहले जारी हुआ. लंदन में हुए इन बम हमलों में 52 लोग मारे गए थे. लीड्स में रहने वाले शहज़ाद तनवीर ने सेंट्रल लंदन की सर्कल लाइन की एक ट्रेन में आत्मघाती बम हमला करके छह लोगों की जान ले ली थी. वीडियो में उन्हें कहते दिखाया गया है, "इस समय आपने जो देखा है वह तो हमलों की श्रंखला की एक झलक भर है. अभी तो इससे भी ज़बरदस्त हमले होने हैं". वह कह रहे हैं, "जब तक तुम अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ से अपने सेनाएँ वापस नहीं बुला लेते, ये हमले होते रहेंगे". बीबीसी संवाददाता फ़्रैंक गार्डनर ने यह वीडियो देखा है और उनका कहना है कि यह असली प्रतीत होता है. ऐसा ही एक वीडियो सितंबर 2005 में जारी हुआ था जिसमें एक अन्य हमलावर मोहम्मद सिद्दीक़ ख़ान को दिखाया गया था. दोनों हमलावरों की वेषभूषा एक जैसी थी. यहाँ तककि उनके सिर पर बंधा कपड़ा भी एक जैसा था. हमारे संवाददाता का कहना है कि अगर यह वीडियो सच्चा साबित हुआ तो इस अवधारणा की पुष्ट हो जाएगी कि इन हमलों के पीछे अलक़ायदा का हाथ था. | इससे जुड़ी ख़बरें लंदनः कब क्या हुआ22 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना संदिग्ध हमलावर के प्रत्यर्पण की कोशिश31 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना दो संदिग्ध व्यक्तियों के नाम सार्वजनिक25 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना वीडियोः लंदन धमाके में गिरफ़्तारियाँ29 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना 'सभी संदिग्ध हमलावर गिरफ़्त में आए'29 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||