BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 जुलाई, 2006 को 18:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लंदन 'हमलावर' का वीडियो
शहज़ाद तनवीर
आरोप है कि शहज़ाद तनवीर के हमले में छह लोगों की जान गई थी
अल जज़ीरा टेलीविज़न चैनेल ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें कथित रूप से लंदन बम हमलावर शहज़ाद तनवीर को दिखाया गया है.

यह वीडियो सात जुलाई के बम धमाकों की बरसी से एक शाम पहले जारी हुआ. लंदन में हुए इन बम हमलों में 52 लोग मारे गए थे.

लीड्स में रहने वाले शहज़ाद तनवीर ने सेंट्रल लंदन की सर्कल लाइन की एक ट्रेन में आत्मघाती बम हमला करके छह लोगों की जान ले ली थी.

वीडियो में उन्हें कहते दिखाया गया है, "इस समय आपने जो देखा है वह तो हमलों की श्रंखला की एक झलक भर है. अभी तो इससे भी ज़बरदस्त हमले होने हैं".

 इस समय आपने जो देखा है वह तो हमलों की श्रंखला की एक झलक भर है. अभी तो इससे भी ज़बरदस्त हमले होने हैं.
कथित रूप से शहज़ाद तनवीर

वह कह रहे हैं, "जब तक तुम अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ से अपने सेनाएँ वापस नहीं बुला लेते, ये हमले होते रहेंगे".

बीबीसी संवाददाता फ़्रैंक गार्डनर ने यह वीडियो देखा है और उनका कहना है कि यह असली प्रतीत होता है.

ऐसा ही एक वीडियो सितंबर 2005 में जारी हुआ था जिसमें एक अन्य हमलावर मोहम्मद सिद्दीक़ ख़ान को दिखाया गया था.

दोनों हमलावरों की वेषभूषा एक जैसी थी. यहाँ तककि उनके सिर पर बंधा कपड़ा भी एक जैसा था.

हमारे संवाददाता का कहना है कि अगर यह वीडियो सच्चा साबित हुआ तो इस अवधारणा की पुष्ट हो जाएगी कि इन हमलों के पीछे अलक़ायदा का हाथ था.

इससे जुड़ी ख़बरें
लंदनः कब क्या हुआ
22 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>