BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 22 जुलाई, 2005 को 11:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लंदनः कब क्या हुआ
News image

दो सप्ताह के बाद लंदन में एक बार फिर सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल बन गया है. गुरूवार को तीन भूमिगत रेल स्टेशनों और एक बस में धमाके करने की कोशिश नाकाम रही. वहीं शुक्रवार को पुलिसकर्मियों ने एक स्टेशन पर एक व्यक्ति को मार डाला.

शुक्रवार को लंदन का ताज़ा घटनाक्रमः

1600: लंदन के मेयर केन लिविंगस्टन ने कहा कि लंदनवासियों को ना केवल यात्रा करते हुए बल्कि हर समय चौकन्ना रहना चाहिए.

1535: पुलिस ने गुरूवार के विफल बम धमाकों के संबंध में क्लोज़ सर्किट टेलीविज़न कैमरों से लिए गए चार लोगों के फ़ोटोग्राफ़ जारी किए.

लंदन पुलिस के सह आयुक्त ने कहा कि ऐसा लगता है कि जो बम थे वे देसी थे.

उन्होंने ये भी बताया कि शुक्रवार को हैरो रोड के एक स्थान के अलावा दो अन्य स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं.

1532: पुलिस ने हैरो रोड से घेराबंदी हटाई.

1531: मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर सर इयन ब्लेयर ने लंदन धमाकों की जाँच को अब तक का सबसे बड़ा जाँच अभियान बताया.

उन्होंने कहा कि स्टॉकवेल में गोलीबारी की घटना आतंकवाद विरोधी अभियान का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति को रूकने के लिए कहा गया था लेकिन उसने पुलिस की बात मानने से मना कर दिया.

1450: एक बीबीसी संवाददाता ने बताया कि हैरो रोड के पास पुलिस पहुँच गई है. खोजी कुत्ते भी साथ हैं.

1340: पुलिस ने पश्चिमी लंदन में हैरो रोड के पास एक इलाक़े को घेरा. लेकिन ये पता नहीं है कि इस घेरेबंदी का संबंध क्या गुरूवार को हुए बम धमाके से जुड़ा था.

1300: मुस्लिम काउंसिल ऑफ़ ब्रिटेन ने पुलिस से ये पूछा है कि स्टॉकवेल स्टेशन पर उस व्यक्ति को गोली क्यों मारी गई. संगठन के एक प्रवक्ता ने इस बात पर चिंता जताई कि पुलिस कहीं "शूट टू किल" यानी "मारने के लिए गोली मारो" की नीति पर तो नहीं क़दम बढ़ा रही है.

1220: नदर्न लाइन पर सीमित क्षेत्र में रेलगाड़ियाँ चलनी शुरू हुईं. विक्टोरिया लाइन पर भी रेलगाड़ियाँ चलने लगीं लेकिन स्टॉकवेल स्टेशन बंद रहा.

1150: स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने पुष्टि की कि स्टॉकवेल स्टेशन पर जिस व्यक्ति को गोली मारी गई उसकी मौत हो गई है.

1135: पुलिस ने पूर्वी लंदन में एक मस्जिद से घेराबंदी हटाई और कहा कि मामला सुलझ गया है.

1130: पूर्वी लंदन की मस्जिद के ट्रस्टियों ने बताया कि मस्जिद में 11 बजे बम होने की ख़बर फैली जिसके बाद पुलिस तलाशी ले रही है.

1100: सशस्त्र पुलिस ने पूर्वी लंदन में एक मस्जिद को घेरा और स्थानीय लोगों से घर के भीतर रहने के लिए कहा.

1054: पुलिस ने ख़बर की पुष्टि की कि नदर्न लाइन पर स्थित स्टॉकवेल स्टेशन पर एक वयक्ति को गोली मारी गई है.

पुलिस ने स्टेशन के आस-पास 200 मीटर के दायरे को घेरा और विक्टोरिया लाइन व नदर्न लाइन की ट्रेनें स्थगित की गईं.

1030: ऐसी ख़बर आई कि पुलिस ने स्टॉकवेल स्टेशन पर एक व्यक्ति को पाँच गोलियाँ मारीं. बताया गया कि शायद वह व्यक्ति गुरूवार को हुई बम हमले की कोशिशों से जुड़ा था.

1000: नदर्न लाइन पर स्टॉकवेल स्टेशन को गोलियों की आवाज़ सुनाई देने के बाद खाली कराया गया. स्टेशन को बंद किया गया.

गुरूवार को लंदन में नीचे नक्शे में दिखाई जगहों पर धमाके करने की कोशिश की गई-

News image

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>