|
'नशर का संबंध लंदन धमाकों से नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिस्र में अधिकारियों का कहना है कि रसायनशास्त्री मगदी अल नशर का लंदन धमाकों से कोई संबंध नहीं है. अल नशर को पिछले सप्ताह काहिरा में गिरफ़्तार किया गया था. मिस्र के एक अधिकारी का यह बयान सरकार से जुड़े एक अख़बार अल अहरम में छपा है. पिछले दिनों मिस्र की सरकार ने इस बात से भी इनकार कर दिया था कि अल नशर का संबंध चरमपंथी संगठन अल क़ायदा से है. दरअसल ब्रितानी अधिकारियों के यह जानकारी मिली थी कि अल नशर ने एक हमलावर को फ़्लैट किराए पर दिलाने में मदद की थी और इस मकान से विस्फोटक बरामद हुए थे. मिस्र के राष्ट्रीय दैनिक अख़बार अल अहरम ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के हवाले से कहा है कि अल नशर का लंदन धमाकों से कोई संबंध नहीं है. रिपोर्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि जाँच-पड़ताल के दौरान ब्रितानी और मिस्र के अधिकारियों के बीच पूरा सहयोग था और ब्रितानी अधिकारी जाँच के नतीजे से पूरी तरह संतुष्ट हैं. लेकिन अख़बार ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से यह भी लिखा है कि अल नशर अभी हिरासत में ही रहेंगे. पहले की कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि अल नशर ने पूछताछ के क्रम में यह बताया है कि वे एक हमलावर हसीब हुसैन से मिले थे. रिपोर्ट में कहा गया था कि अल नशर ने यह स्वीकार किया है कि वे लीड्स यूनिवर्सिटी से सटी एक मस्जिद में हसीब हुसैन से मिले थे लेकिन उन्हें लंदन हमलों की योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. काहिरा में ब्रितानी अधिकारियों को अल नशर से हुई पूछताछ के बारे में जानकारी दी गई. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||