BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 22 जुलाई, 2005 को 10:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हमलावरों की तलाश, पुलिस ने एक को गोली मारी
News image
अभी पूरी तरह से पता नहीं चल सका है कि वाकई किन परिस्थितियों में गोली मारी गई
लंदन में गुरुवार को हुई घटना के एक दिन बाद एक बार फिर एक भूमिगत रेलवे स्टेशन पर सुबह अफ़रा-तफ़री मच गई.

सादी वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने नॉर्दर्न लाइन पर स्थित स्टॉकवेल स्टेशन पर एक व्यक्ति का पीछा किया और फिर उसे गोली मार दी.

उस व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना सुबह 10 बजे के क़रीब हुई.

पुलिस ने अभी उस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

लेकिन उनका कहना है कि पहले पुलिस ने उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश की और जब वह भागने लगा तब उसे गोली मारी गई.

घटना

अभी पक्की तरह से पता नहीं चल सका है कि वाकई क्या हुआ, लेकिन बीबीसी के एक संवाददाता का कहना है कि पुलिस ने गोली तभी चलाई होगी जब उन्हें सचमुच लगा होगा कि कोई बड़ा ख़तरा है.

एक प्रत्यक्षदर्शी मार्क व्हिटबी ने बीबीसी न्यूज़ को बताया कि सादी वर्दी वाले पुलिसकर्मियों ने उस व्यक्ति को पाँच बार गोली मारी.

News image
स्टॉकवेल स्टेशन को बंद कर दिया गया है और वहाँ तलाशी चल रही है

इस घटना के बाद स्टॉकवेल स्टेशन को ख़ाली करा लिया गया.

पुलिस के अनुरोध पर तत्काल विक्टोरिया और नॉर्दर्न लाइन की सभी सेवाओं को स्थगित कर दिया गया जिसे कुछ घंटों के बाद फिर शुरू कर दिया गया.

लेकिन स्टॉकवेल स्टेशन बंद है और वहाँ पुलिस ने घेराबंदी की हुई है.

पुलिस ने स्टॉकवेल स्टेशन पर हुई इस घटना के बाद 200 मीटर के इलाक़े को घेर लिया है.

माहौल

एक प्रत्यक्षदर्शी व्हिटबी ने बीबीसी को बताया, "मैं ट्रेन में बैठकर अख़बार पढ़ रहा था. तभी मैंने शोरग़ुल सुना. लोग चिल्ला रहे थे- बाहर निकलो, नीचे हो जाओ. मैंने देखा कि एक एशियाई व्यक्ति भागते हुए आ रहा था और सादी वर्दी में तीन पुलिसवाले उसका पीछा कर रहे थे."

 मैं ट्रेन में बैठकर अख़बार पढ़ रहा था. तभी मैंने शोरग़ुल सुना. लोग चिल्ला रहे थे- बाहर निकलो, नीचे हो जाओ. मैंने देखा कि एक एशियाई व्यक्ति भागते हुए आ रहा था और सादी वर्दी में तीन पुलिसवाले उसका पीछा कर रहे थे
एक प्रत्यक्षदर्शी

व्हिटबी के अनुसार पुलिसवालों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और फिर पाँच गोली मार दी.

एक और यात्री एलिसन बॉडिच ने भी बीबीसी को घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिस समय गोलीबारी शुरू हुई, ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी.

उन्होंने बताया, "उस समय बहुत शोर-शराबा हो रहा था. तभी गोलियाँ चलने की आवाज़ आई. लोग चिल्ला रहे थे- बाहर निकलो, बाहर निकलो."

ब्रिक्स्टन के जेसन डिनेस ने बताया कि हर ओर अफ़रा-तफ़री का माहौल था और लोग बाहर निकलने के लिए भाग रहे थे.

उन्होंने बताया कि इतना शोर हो रहा था कि ड्राइवर की सलाह भी किसी को सुनाई नहीं दे रही थी.

गुरुवार को लंदन में हुए चार धमाकों के बाद से ही पुलिस संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों की तलाश कर रही है. पुलिस ने इसके लिए व्यापक अभियान छेड़ रखा है.

यहाँ हुई थी गुरुवार की घटना

News image

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>