|
वीडियोः लंदन धमाके में गिरफ़्तारियाँ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन में पुलिस ने शुक्रवार को उन तीन संदिग्ध लोगों की गिरफ़्तारी के लिए एक बड़ा अभियान चलाया जिनका हाथ 21 जुलाई को हमले की नाकाम कोशिशों में बताया जा रहा है. मेट्रोपोलिटन पुलिस ने पश्चिमी लंदन में कई जगहों पर तलाशी के बाद कई लोगों को गिरफ़्तार किया है. बीबीसी के एक संवाददाता का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि जिन लोगों को पकड़ा गया है उनमें से एक संदिग्ध हमलावर है. लंदन के नॉटिंग हिल और नॉर्थ केन्सिंग्टन इलाक़े कम-से-कम दो स्थानों पर छापे मारे गए. वहीं पुलिस ने लिवरपूल स्ट्रीट स्टेशन पर भी दो महिलाओं को पकड़ा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||