BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 07 फ़रवरी, 2006 को 14:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अबू हमज़ा को सात साल की सज़ा
अबू हमज़ा
मिस्र में जन्मे और लंदन में बसे अबू हमज़ा की अमरीका को भी तलाश है
ब्रिटेन में एक अदालत ने विवादास्पद मुस्लिम मौलवी अबू हमज़ा अल मसरी को अपने भाषणों में ग़ैर मुस्लिम लोगों की हत्या के लिए भड़काने का दोषी पाया है और उन्हें सात साल क़ैद की सज़ा सुनाई है.

अबू हमज़ा पर 15 आरोप लगे थे जिनमें से 11 में उनको दोषी पाया गया.

ये आरोप उत्तरी लंदन में फ़िंसबरी पार्क स्थित मस्जिद के बाहर दिए गए उनके भाषणों को लेकर लगाए गए थे.

अदालत ने उन्हें ऐसे ऑडियो और वीडियो टेप रखने का भी दोषी पाया जिनमें नस्लभेद को बढ़ावा देनेवाली बातें थीं.

इसके अलावा अबू हमज़ा को ऐसे दस्तावेज़ रखने का भी दोषी पाया गया जिनका इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए हो सकता था.

गिरफ़्तारी

मिस्र में जन्मे और लंदन के शेफ़र्ड्स बुश इलाक़े में रहनेवाले 47 वर्षीय अबू हमज़ा को मई 2004 में गिरफ़्तार किया गया था.

उनकी गिरफ़्तारी के बाद ऐसे 3,000 ऑडियो कैसेट और लगभग 600 वीडियो कैसेट बरामद किए गए थे जिनमें भड़काऊ भाषण थे और जिनको और जगहों तक पहुँचाया जाना था.

अमरीका सरकार आतंकवाद संबंधी मामलों में अबू हमज़ा का प्रत्यर्पण करना चाहती है.

संवाददाताओं के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान में एक संघर्ष में अपनी एक आँख और एक हाथ गँवाने वाले अबू हमज़ा ब्रिटेन की मीडिया में इस्लाम के कट्टरपंथ का एक प्रतीक बन गए थे.

वैसे ब्रिटेन के उदारवादी इस्लामी नेता अबू हमज़ा के विचारों की निंदा करते हैं.

फ़िंसबरी मस्जिद के अधिकारियों ने जब अबू हमज़ा को इमाम के पद से हटाने की कोशिश की तो उन्होंन फ़ुटपाथ पर खड़े होकर ही भाषण देना शुरू कर दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
अबू हमज़ा कौन हैं?
20 जनवरी, 2003 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>