|
राष्ट्रीय सरकार की कोशिशों का स्वागत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी प्रशासन और इसराइल के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे देशों और संगठनों ने वहाँ राष्ट्रीय सरकार बनाने की कोशिशों का स्वागत किया है. ग़ौरतलब है कि अमरीका, रूस, संयुक्त रष्ट्र और यूरोपीय संघ आपस में मिल कर फ़लस्तीनी समस्या के समाधान की कोशिशें कर रहे हैं. इन चारों पक्षों की न्यूयॉर्क में हुई बैठक के बाद जारी साझा बयान में फ़लस्तीनियों को दी जा रही आपात राहत सेवा अगले तीन महीने के लिए और बढ़ाने की घोषणा की गई है. इससे पहले फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से मुलाकात के दौरान कहा कि फ़लस्तीनियों को अमरीका से तुरंत मदद दिए जाने की ज़रुरत है. भरोसा अब्बास ने कहा कि उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति को यह भरोसा दिलाया है कि फलस्तीनी उनके साथ मिल कर काम करने के लिए तैयार हैं. अभी फ़लस्तीनी क्षेत्र की सत्ता कट्टरपंथी हमास के हाथों में है जिसके प्रधानमंत्री इस्माइल हनिया हैं. अमरीका और इसराइल हमास को आतंकवादी संगठनों मानते हैं. चुनाव जीतने के बाद सत्ता में आए हमास ने इसराइल के अस्तित्व को स्वीकृति देने से इनकार कर दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बातचीत के लिए स्थायी माध्यम चाहते हैं'19 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना राष्ट्रीय सरकार के गठन पर बातचीत रुकी17 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना गठबंधन सरकार के मुद्दे पर सहमति बनी11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'ब्रिटेन लेबनान की मदद करे'11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना हमास को टोनी ब्लेयर की शर्त मंज़ूर नहीं10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||