|
राष्ट्रीय सरकार के गठन पर बातचीत रुकी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दो मुख्य फ़लस्तीनी राजनैतिक धड़ों हमास और फतह के बीच राष्ट्रीय एकता की सरकार गठित करने पर जारी बातचीत रुक गई है. दोनों पक्षों का कहना है कि इस मसले पर दोबारा बातचीत राष्ट्रपति महमूद अब्बास के इस हफ़्ते न्यूयॉर्क से लौटने के बाद ही हो पाएगी. हालाँकि फतह पार्टी के राष्ट्रपति अब्बास के सहयोगियों ने हमास पर आरोप लगाया है कि वो राष्ट्रीय सरकार के मुद्दे पर हुई सहमति से पीछे हट रही है. फतह का कहना है कि समझौते के तहत इसराइल और फ़लस्तीन प्रशासन के बीच पहले हुए शांति समझौतों को सम्मान देने पर सहमति बनी थी लेकिन हमास अब इससे पीछे हट रहा है. प्रयास शनिवार को हमास के नेता और फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इस्माइल हनिया ने कहा था कि वह पूर्व के समझौतों को स्वीकार करते हुए बात करेंगे लेकिन इसराइल को औपचारिक रुप से मान्यता नहीं देंगे. इस बीच रविवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क मे फतह की केंद्रीय समिति के सदस्य अहमद कुरई और 'डेमोक्रेटिक फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ पैलेस्टाइन' के महासचिव नईफ़ हावातिमा के बीच इसी मसले पर बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय सरकार के गठन में आ रही बाधाओं और अरब देशों के साथ फ़लस्तीनी प्रशासन के रिश्तों पर बातचीत की. दोनों ने फ़लस्तीन मुक्ति संगठन यानी पीएलओ को पुनर्जीवित करने और आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर राष्ट्रयी परिषद का चुनाव कराने के उपायों पर चर्चा की. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल ने 'दुखद ग़लती' की बात मानी15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना हिज़्बुल्ला पर युद्धापराधों का आरोप14 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना गठबंधन सरकार के मुद्दे पर सहमति बनी11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'ब्रिटेन लेबनान की मदद करे'11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना हमास को टोनी ब्लेयर की शर्त मंज़ूर नहीं10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना टोनी ब्लेयर रमल्ला में, अब्बास से मुलाक़ात 09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा के लोगों में निराशा और हताशा08 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||