|
'इसराइल ग़ैर-क़ानूनी बस्तियाँ खाली करे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख हाविया सोलाना ने कहा है कि इसराइल पश्चिम तट की सभी ग़ैर क़ानूनी बस्तियों को ख़ाली कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मध्यस्थता में तैयार की गई रोड मैप योजना पर अमल करे. इसराइल की विदेश मंत्री सीपी लिवनी के साथ बातचीत के दौरान सोलाना ने कहा कि फ़लस्तीनी क्षेत्र में व्याप्त अफ़रा-तफ़री के बावजूद यह एक ऐसी योजना है जिसे जल्दी लागू करने की ज़रूरत है. मध्य पूर्व में स्थगित शांति प्रक्रिया को फिर से शुरू करवाने के प्रयास तहत सोलाना इस क्षेत्र के छह दिवसीय दौरे पर हैं. यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख ने कहा कि इसराइल को इस योजना के तहत अपने कर्तव्यों को हमेशा याद रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें तब बेहद चिंता हुई जब हाल में एक मंत्री ने कहा कि इसराइल का बस्तियाँ ख़ाली करने का फ़िलहाल कोई इरादा नहीं है. देखरेख सोलाना ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रफ़ा मार्ग स्थायी तौर पर खुल जायेगा. रफ़ा मार्ग ही फ़लस्तीनियों का बाहरी दुनिया से एकमात्र संपर्क मार्ग है.
इसराइल ने पिछले चार महीनों से इस मार्ग को लगभग बंद रखा है. एक समझौते के तहत यूरोपीय संघ के अधिकारी इस मार्ग की देखरेख करते हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इसराइल ऐसे ही सुरक्षा के नाम पर इस मार्ग को बंद करता रहा तो वो अपना कामकाज छोडकर चले जाएँगे. सोलाना ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि हमें कुछ दिन या हफ़्ते में हमारी रफ़ा पर जवाब मिलेगा." लिवनी ने कहा, "हम यूरोप के साथ इस मसले पर भावी शर्तों को लेकर बातचीत करेंगे. रफ़ा मार्ग पर यूरोपीय भूमिका को लेकर हमारा रवैया अनुकूल है." इसराइली नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख सोलाना फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास से भी मिले और उनसे भी रोड मैप योजना पर अमल करने की अपील की. उन्होंने महमूद अब्बास के सामने यह भी प्रस्ताव रखा कि यूरोपीय संघ फ़लिस्तीनी सुरक्षाकर्मियों को प्रशिक्षण दे, जिससे फ़लिस्तीनी इलाक़ों में सुरक्षा और स्थायित्व बहाल की जा सके. | इससे जुड़ी ख़बरें 'छापे में सात फ़लस्तीनियों की मौत'23 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'दुनिया में बहुमत यातना के ख़िलाफ़'19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना शुरुआती सत्र में नहीं जाएँगे कात्साव 16 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'कात्साव के ख़िलाफ़ पर्याप्त सबूत' 15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना गज़ा पर इसराइली हमले में छह की मौत14 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल सीमा चौकियाँ खोलने पर राज़ी05 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना महमूद अब्बास को अमरीकी समर्थन 04 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना ज़्यादातर इसराइली सैनिक लेबनान से हटे01 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||