|
शुरुआती सत्र में नहीं जाएँगे कात्साव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के राष्ट्रपति मोशे कात्साव ने कहा है कि वो मंगलवार को इसराइली संसद के शुरुआती सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे. राष्ट्रपति के मीडिया सलाहकार अनात शोर ने कहा है," राष्ट्रपति शीतकालीन सत्र की शुरुआत में संसद को संबोधित नहीं करेंगे. उनपर लगाए गए आरोप पर उन्हें हैरत हुई है और उन्हें पूरा यकीन है कि ये साबित हो जाएगा कि उनके ख़िलाफ़ संदेह का कोई सुबूत नहीं है, सच्चाई अभी सामने नहीं आई है." इससे पहले इसराइली पुलिस ने कहा था कि मोशे कात्साव के ख़िलाफ़ बलात्कार और दूसरे आरोपों के मामलों में पर्याप्त सबूत हैं. हालांकि इसराइली राष्ट्रपति इन आरोपों से इनकार कर रहे हैं. मोशे कात्साव ने कहा है कि हालात को देखते हुए वो संसद के सत्र में भाग नहीं ले रहे. मोशे कात्साव पर लगे आरोपों के चलते कई इसराइली सांसदों ने उनसे इस्तीफ़े की माँग की है. इसराइल की शिक्षा मंत्री यूली तामिर ने कहा है कि वे उम्मीद करती हैं कि मोशे कात्साव के ख़िलाफ़ आरोप ग़लत साबित होंगे लेकिन मुकदमे की आशंका को देखते हुए वे राष्ट्रपति पद पर नहीं बने रह सकते. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस पूरे प्रकरण को लेकर कई इसराइली लोग नाराज़ है और शर्मिंदा भी महसूस कर रहे हैं. आरोप इसराइली पुलिस कई हफ़्तों से राष्ट्रपति मोशे के ख़िलाफ़ लगे आरोपों की जाँच कर रही थी. एटॉर्नी जनरल मेनाशेम माज़ूज़ को इसराइली पुलिस ने अपनी राय से अवगत करवा दिया है. अब अंतिम फ़ैसला एटॉर्नी जनरल को ही करना है कि राष्ट्रपति कात्साव पर मुक़दमा चले या नहीं. राष्ट्रपति कात्साव इस आरोप का खंडन करते हैं कि उन्होंने दो महिला कर्मचारियों को अपने साथ यौनसंबंध बनाने के लिए बाध्य किया. वे फ़ोन टैपिंग और धोखाधड़ी के आरोपों का भी खंडन करते हैं. अगर एटॉर्नी जनरल मेनाशेम माज़ूज़ यह फ़ैसला करते हैं कि मुक़दमा चलना चाहिए तो राष्ट्रपति कात्साव को अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ सकता है. राष्ट्रपति पर लगे इन आरोपों ने इसराइली राजनीतिक को हिला कर रख दिया है. इस पूरे मामले की शुरुआत राष्ट्रपति के लिए काम करने वाली एक महिला के आरोप से हुई जिसने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने साथ यौनसंबंध बनाने के लिए उसे बाध्य किया. बाद में कई और महिलाओं ने इसी तरह के आरोप लगाए. मीडिया का कहना है कि कम से कम दस महिलाओं ने शिकायतें की हैं. राष्ट्रपति कात्साव ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि यह बिना सुनवाई किए सार्वजनिक रुप से दंडित करने जैसा है. 61 वर्षीय कात्साव दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के सदस्य हैं और वर्ष 2000 से इस पद पर हैं. वे पाँच बच्चों के पिता हैं और उन्होंने इस्तीफ़ा देने से इनकार कर दिया है. इसराइली राजनेताओं के भ्रष्टाचार के मामलों और हाल ही में लेबनान में सेना के प्रदर्शन के चलते लोगों में भारी असंतोष है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'कात्साव के ख़िलाफ़ पर्याप्त सबूत' 15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना लेबनान से इसराइली सैनिक हटे01 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना ओल्मर्ट ने समितियाँ बनाने की घोषणा की28 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||