|
लेबनान से इसराइली सैनिक हटे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने कहा है कि लेबनान की सीमा में मौजूद उसके सभी सैनिक वापस लौट गए हैं. इसके साथ ही दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम समझौते की मुख्य शर्त पूरी हो गई है. इसराइली सेना ने कहा है कि उसका अंतिम सैनिक रविवार को वापस इसराइली सीमा में आ गया. इसी वर्ष जुलाई में हिज़्बुल्ला के साथ लगभग एक माह तक चली लड़ाई के दौरान इसराइल के 10 हज़ार से अधिक जवान लेबनानी सीमा में घुस गए थे. हिज़्बुल्ला के दो इसराइली जवानों को बंधक बना लेने के बाद इसराइल ने लेबनान पर हमला कर दिया था. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में हिज़्बुल्ला और इसराइल के बीच हुए युद्धविराम समझौते प्रमुख शर्तों में से एक यह भी थी कि इसराइल लेबनान से अपनी सारी सेनाएँ हटा लेगा. वापसी इसराइली सेना का कहना है कि शनिवार की देर रात और रविवार तड़के उसके 200 जवान वापस लौट गए. इसराइली सेना के प्रवक्ता ज़्विका गोलान ने कहा, "लेबनान की ज़िम्मेदारी अब वहाँ की सरकार और संयुक्त राष्ट्र के हाथों में है. इसलिए हिज़्बुल्ला की किसी भी गतिविधि के लिए लेबनान पूरी तरह ज़िम्मेदार होगा." दोनों देशों के बीच हुई लड़ाई में 1100 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. पाँच हफ्तों तक चली कार्रवाई में दक्षिण लेबनान का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया जबकि हिज़्बुल्ला के रॉकेट हमलों से इसराइल को भी भारी नुक़सान का सामना करना पड़ा था. | इससे जुड़ी ख़बरें हिज़्बुल्ला की ’दैवी जीत’ पर रैली22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'अरब-इसराइल मसले में लंबी नाकामी'22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'बातचीत के लिए स्थायी माध्यम चाहते हैं'19 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना लेबनान युद्ध की जाँच कराएगा इसराइल 17 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल ने 'दुखद ग़लती' की बात मानी15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना हिज़्बुल्ला पर युद्धापराधों का आरोप14 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||