|
अब्बास ने इसराइली हमले की निंदा की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी गज़ा में इसराइली हमले में कम से कम सात फ़लस्तीनी मारे गए हैं. हाल के महीनों में गज़ा में यह इसराइल का सबसे बड़ा हमला है. इसराइली सैनिकों ने तीन हवाई हमले किए हैं और बेत हनोन शहर को घेरने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. अब भी जारी इस कारर्वाई में 35 से भी अधिक लोग घायल हुए हैं. इसराइली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य इसराइली इलाक़ों पर रॉकेट हमलों को रोकना है. फ़लीस्तीनी नेताओं ने हमले की तीखी निंदा की है. फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और प्रधानमंत्री इस्माइल हानिया ने इस सैनिक कार्रवाई को जनसंहार की संज्ञा दी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों तरफ से रात भर हो रही भारी गोलीबारी के बीच इसराइली टैंक और लड़ाकू हेलीकॉप्टर बेत हनोन में घुस गई. भारी लड़ाई समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इस हमले में इसराइल के साठ टैंक शामिल थे. इसराइली बुल्डोजरों ने बेत हनोन में तीन घरों को ढाह दिया. और एक दर्जन घर भी टैंक गोलों से क्षतिग्रस्त हुए. गज़ा के विद्रोही गुटों की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इस कार्रवाई में एक इसराइली सैनिक भी मारा गया है. इसराइली सैनिकों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
जबालिया और बेत लाहिया शहरों के नजदीकी शरणार्थी शिविरों से भी लड़ाई की खबरें मिली हैं. इनमें फ़लस्तीनी पुलिस के एक जवान और एक विद्रोही के मारे जाने की सूचना है. मंगलवार को इसराइली सेना ने गज़ा के दक्षिणी हिस्से में खान यूनिस के पास हुए संघर्ष में दो हमास चरमपंथियों को मार गिराया था. एक इसराइली सैनिक को बंदी बनाए जाने के बाद इसराइली सेना लगातार गज़ा पर हमले करती रही है. एक इसराइली मानवाधिकार संस्था बी सेलेम के मुताबिक इस घटना के बाद से इसराइली सेना की कार्रवाइयों में गज़ा और पश्चिमी तट में तीन सौ से भी अधिक फ़लस्तीनी मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हमास ने सरकारी कार्यालयों को बंद किया02 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में हिंसा, आठ की मौत01 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना गज़ा पर इसराइली हमले में छह की मौत14 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'छापे में सात फ़लस्तीनियों की मौत'23 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||