|
मस्जिद में छिपे चरमपंथी बच निकले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गज़ा पट्टी के बेत हनून शहर में एक मस्जिद की घेराबंदी समाप्त हो गई है, इसराइली सैनिक मस्जिद के परिसर में दाख़िल हुए लेकिन वहाँ उन्हें कोई नहीं मिला. इसराइली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि लगभग 12 हथियारबंद चरमपंथी औरतों की आड़ लेकर वहाँ से निकल गए. फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के रेडियो स्टेशन पर प्रसारित एक संदेश को सुनने के बाद लगभग 100 महिलाएँ वहाँ गईं थीं और उनकी ओट लेकर हथियारबंद लोग भाग निकले. जब ये महिलाएँ मस्जिद पहुँची तो इसराइल सैनिकों ने गोलियाँ चलाई थीं जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई थी. हमास रेडियो ने कहा है कि सभी चरमपंथी सुरक्षित मस्जिद से बाहर निकल गए हैं और कोई घायल नहीं हुआ है. इसराइली सेना बुधवार को बेत हनून में दाख़िल हुई थी और उन्होंने इस कार्रवाई का उद्देश्य इसराइल पर होने वाले रॉकेट हमलों को रोकना बताया था. इसराइल का कहना है कि जब से उसने गज़ा पट्टी से अपनी सेना हटाई है तब से उसके सेदरोत और अश्कालोन जैसे शहरों पर फ़लस्तीनी चरमपंथी रॉकेट दाग़ रहे हैं. इसराइली सेना ने शहर में घुसने के बाद उसे चारों तरफ़ से काट दिया है, इसे पिछले कुछ समय में इसराइली सेना की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है. बेत हनून की मस्जिद में चरमपंथियों के घुसने की ख़बर आने के बाद से तनाव काफ़ी बढ़ गया था. इसके बाद इसराइली सेना ने मस्जिद की चहारदीवारी तोड़ने के लिए बुलडोज़रों का इस्तेमाल किया, दोनों तरफ़ गोलीबारी भी हुई. | इससे जुड़ी ख़बरें हमास ने सरकारी कार्यालयों को बंद किया02 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में हिंसा, आठ की मौत01 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना गज़ा पर इसराइली हमले में छह की मौत14 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'छापे में सात फ़लस्तीनियों की मौत'23 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||