|
ग़ज़ा में छापा, एक चरमपंथी की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गज़ा में चरमपंथियों के ठिकाने पर मारे गए एक बड़े छापे में हमास का एक स्थानीय नेता मारा गया है. गज़ा शहर के ज़ेतून जिले पर इसराइल के अभियान के बाद विद्रोहियों और इसराइली सैनिकों के बीच गोलीबारी शुरु हो गई. फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि इस लड़ाई में एक वृद्ध महिला भी मारी गई है. फ़लस्तीनी विद्रोहियों की ओर से किए जा रहे रॉकेट हमलों को रोकने के लिए इसराइली सेना लगातार ऐसे हमले करती रही है. इसराइली अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को ऐसे ही एक रॉकेट हमले में एक औद्योगिक इलाके में एक इसराइली नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया था. मंगलवार की सुबह इसराइली टैंकों और हथियारबंद गाड़ियाँ ज़ेतून शहर में दाखिल हो गई. हमास कमांडर वाएल हसनैन के घर को घेर कर उन्होंने हसनैन और उसके भाई इब्राहिम को आत्मसमर्पण करने को कहा. इसके बाद हुई गोलीबारी में हसनैन मारे गए और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उनका भाई गिरफ़्तार कर लिया गया. इससे पहले गज़ा पर हुए इसराइली हमले में दो फ़लस्तीनी विद्रोही मारे गए और चार अन्य घायल हो गए. हमास के ही एक हथियारबंद गुट के कुछ विद्रोही गज़ा शहर में ही उस समय मारे गए जब एक इसरायली लड़ाकू विमान ने उनकी कार पर निशाना साधा. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइली शहर में रॉकेट हमले15 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइली जनरल की इस्तीफ़े की पेशकश12 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अरब देशों ने अमरीका की निंदा की12 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका ने ग़ज़ा प्रस्ताव को वीटो किया11 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल की ताज़ा कार्रवाई में सात मरे04 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना गज़ा पर इसराइली हमले में छह की मौत14 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||