|
इसराइली जनरल की इस्तीफ़े की पेशकश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान के ख़िलाफ़ युद्ध में शामिल एक इसराइली जनरल ने इस्तीफ़ा देने की पेशकश की है. ब्रिगेडियर जनरल गाल हियर्श उस यूनिट के प्रभारी थे, जिसके सैनिकों पर हिज़्बुल्ला ने 12 जुलाई को हमला किया था. उस हमले में दो सैनिक मारे गए थे और दो सैनिकों को अगवा कर लिया गया था. इसी घटना के बाद इसराइल ने लेबनान पर हमला कर दिया था. चौंतीस दिनों तक चले युद्ध के बाद अब संघर्ष विराम तो हो गया है लेकिन अगवा हुए इसराइली सैनिक अभी भी रिहा नहीं किए गए हैं. इस्तीफ़ा जनरल हियर्श लेबनान युद्ध के बाद अपना पद छोड़ने वाले दूसरे वरिष्ठ सैनिक अधिकारी हो सकते हैं. लेबनान के साथ 34 दिनों तक चले युद्ध की सैन्य जाँच का नेतृत्व करने वाले एक रिटायर्ड जनरल डोरोन एल्मोग ने जनरल हियर्श को सूचित किया था कि उनकी बर्ख़ास्तगी की सिफ़ारिश की जाएगी. इसराइली रेडियो के अनुसार एल्मोग ने अपनी रिपोर्ट में जनरल हियर्श की यूनिट की आलोचना की है और कहा है हियर्श की यूनिट ने हिज़्बुल्ला के आक्रमण को रोकने की तैयारी नहीं की थी. लेकिन अभी तक इसराइली सेना ने जनरल हर्श का इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया है. इसराइल और लेबनान के बीच युद्ध में 1200 लेबनानी मारे गए थे जिनमें ज़्यादातर आम नागरिक थे. युद्ध के दौरान 157 इसराइली भी मारे गए थे जिनमें से ज़्यादातर सैनिक थे. | इससे जुड़ी ख़बरें अरब देशों ने अमरीका की निंदा की12 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका ने ग़ज़ा प्रस्ताव को वीटो किया11 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना हानिया ने इस्तीफ़ा देने की पेशकश की10 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल की ताज़ा कार्रवाई में सात मरे04 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना मस्जिद में छिपे चरमपंथी बच निकले03 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अब्बास ने इसराइली हमले की निंदा की01 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बंदियों के मुद्दे पर हिज़्बुल्ला-इसराइल वार्ता01 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||