|
फ़लस्तीनियों के साथ शांति का प्रस्ताव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने कहा है कि अगर फ़लस्तीनी हिंसा का रास्ता छोड़ दें तो वे उनके साथ शांति के एक नए युग की शुरुआत करने को तैयार हैं. ग़ज़ा में संघर्षविराम लागू होने के बाद अपने एक अहम भाषण में ओल्मर्ट ने कहा कि हिंसा के कारण फ़लस्तीनी एक अलग देश के रूप में अस्तित्त्व के क़रीब नहीं आ रहे. उन्होंने अपील की कि फ़लस्तीनियों को इसके लिए एक अलग रास्ता अपनाना होगा. प्रधानमंत्री ओल्मर्ट ने कहा कि इसराइल एक अलग फ़लस्तीनी राष्ट्र को स्वीकार करने के लिए तैयार है. लेकिन इसके लिए उन्होंने फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास के साथ सीधी बातचीत की ज़रूरत बताई. ओल्मर्ट ने यहाँ तक कह दिया कि शांति के लिए वे फ़लस्तीनी क्षेत्र से अपने सैनिकों की वापसी के लिए भी तैयार हैं. प्रस्ताव उन्होंने सड़कें खोलने, फ़लस्तीनी क़ैदियों की रिहाई और फ़लस्तीनी क्षेत्र के लिए आर्थिक सहायता जारी करने का भी प्रस्ताव रखा. प्रधानमंत्री ओल्मर्ट ने कहा कि ये सभी चीज़ें संभव हैं, अगर फ़लस्तीनी आगे आएँ. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी सरकार का गठन करना होगा, जो इसराइल के साथ शांति के लिए प्रतिबद्ध हों. ओल्मर्ट ने पाँच महीने पहले अगवा किए गए इसराइली सैनिकों की रिहाई की भी मांग की. उन्होंने कहा कि इसके बदले इसराइल कई फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा कर देगा. येरुशलम से बीबीसी संवाददाता मैथ्यू प्राइस का कहना है कि मध्यपूर्व में इन दोनों कूटनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हैं और अगले सप्ताह अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस भी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें संघर्ष विराम को लेकर प्रतिबद्ध हैं राजनेता26 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल-फ़लस्तीनियों में संघर्ष विराम25 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना क्लस्टर बम मामले की जाँच होगी21 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में छापा, एक चरमपंथी की मौत21 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना राष्ट्रीय एकता सरकार पर बातचीत टली20 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना मानव कवच के कारण हमला टला19 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइली शहर में रॉकेट हमले15 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइली जनरल की इस्तीफ़े की पेशकश12 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||