|
ग़ज़ा में हमास सदस्य की हत्या | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट हमास के एक सदस्य बसम अल फ़ारा की ग़ज़ा पट्टी में हत्या कर दी गई है. बसम अल फ़ारा एक जज थे. रिपोर्टों के मुताबिक उनकी हत्या खान यूनिस कस्बे में एक अदालत के बाहर की गई. हमास की हथियारबंद इकाई का कहना है कि ये हत्या फ़तह पार्टी के बंदूकधारियों ने की है. लेकिन फ़तह ने इस आरोप के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. पिछले कई दिनों से हमास और फ़तह के बीच तनाव का माहौल रहा है. ग़ज़ा में हिंसा कुछ दिन पहले फ़तह से जुड़े एक सुरक्षा अधिकारी बाहा बलूशेह की कार पर हमला किया गया था. सुरक्षा अधिकारी तो कार में सवार नहीं थे लेकिन उनके तीन बच्चे कार में बैठे थे और हमले में तीनों की मौत हो गई थीं. बच्चों की उम्र छह से 10 साल के बीच थी. इसके बाद से फ़तह पार्टी के कई लोग हमास पर आरोप लगा चुके हैं कि हमला में उसका हाथ था लेकिन हमास ने इससे इनकार किया है. फ़तह पार्टी से जुड़े फ़लस्तीनी सुरक्षा अधिकारी बाहा बलूशेह ने 10 साल पहले हमास आंदोलन के ख़िलाफ़ कार्रवाई का नेतृत्व किया था. लेकिन अब हमास सत्ता में है. फ़तह और हमास सरकार के बीच तनाव के कारण ग़ज़ा में गोलीबारी होती रहती है और कई लोग भी मारे जाते हैं. कुछ दिन पहले ही ग़ज़ा में आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री सईद सईम के काफ़िले पर गोलीबारी हुई थी लेकिन सईम को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा था. | इससे जुड़ी ख़बरें चुनावों की चर्चा से हमास नाराज़09 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र में फ़लस्तीन के पक्ष में प्रस्ताव02 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनियों के साथ शांति का प्रस्ताव27 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना संघर्ष विराम को लेकर प्रतिबद्ध हैं राजनेता26 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल-फ़लस्तीनियों में संघर्ष विराम25 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में छापा, एक चरमपंथी की मौत21 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना राष्ट्रीय एकता सरकार पर बातचीत टली20 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना मानव कवच के कारण हमला टला19 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||